सावंत खेड़ा में तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में पुँहचे तीन राज्यों के खिलाडी


डबवाली

सेठ रोशन लाल स्पोर्टस क्लब द्वारा गांव सावंतखेड़ा में तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। बुधवार,19 दिसंबर को टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ व समापन 21 दिसंबर शुक्रवार को होगा।यह टूर्नामेंट डा. गिरधारी लाल गर्ग व उनकी पत्नी की अध्यक्षता में सुनियोजित तरीके से चल रहा है। इस अवसर पर उनकी पुत्री एवं दामाद अरूण गोयल, आईएएस ऑफिसर दिल्ली एवं परिवार के अन्य सदस्य भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से मैहना लैंड मार्क क्लब ने 55 किलोग्राम महिला वर्ग एवं पक्का कलां पंजाब की टीम ने 55 किलोग्राम पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। अन्य वर्गों में भी दिलचस्प मुकाबले हुए। टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाडिय़ों के लिए लंगर की व्यवस्था भी ग्रामीणों के सहयोग से की गई है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई