बस में दो युवकों ने युवती को पिटा, मामला दर्ज

#dabwalinews.com
डबवाली।
यात्रियों से भरी बस में एक युवती पर दो युवकों ने मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती ने इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मलिकपुरा निवासी किरण ने कहा है कि वह गांव से प्रतिदिन डबवाली में स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर काम करने के लिए आती है और प्रतिदिन की तरह वह आज भी अपनी डयूटी पूरी कर कालांवाली की ओर जाने वाली बस में सवार होकर अपने गांव मलिकपुरा जा रही थी कि बीच रास्ते गांव मौजगढ़ निवासी लवली व खुईयां मलकाना निवासी सत्ता नामक दो युवक बस में चढ़े और उसके साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। बस में सवार अन्य सवारियां ने बीच बचाव करवाया तो इस बीच युवक वहां से फरार हो गए। किरण ने पुलिस को बताया कि इसके बाद इसकी सूचना अपने भाई को दी और भाई ने मौके पर पहुंचकर उसे डबवाली के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई