प्रांतीय आर्य महासम्मेलन में भाग लेंगे आर्य समाजी : एसके दुआ

चार दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव के समापन पर की समीक्षा बैठक 

#dabwalinews  
डबवाली।
आर्य समाज मंडी डबवाली के सदस्यों की एक समीक्षा बैठक बीती देर सायं संस्था के प्रचार प्रमुख विजय कुमार शास्त्री के आवास पर प्रधान एसके दुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के जाप से किया गया। इसमें आर्य समाज द्वारा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस को समर्पित चार दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव के सफल आयोजन को लेकर समस्त सदस्यों व सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसके दुआ ने कहा कि चार दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव को सफल बनाने व इसके प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग करने वाले सभी सदस्यों व दानदाताओं का आभार जताया। उन्होंने बताया कि आगामी माह 27 जनवरी, 2019 को स्वामी दयानंद मठ रोहतक में प्रांतीय आर्य महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसकी जानकारी आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के प्रधान मास्टर रामपाल ने बीते दिवस आर्य समाज सिरसा में आयोजित एक बैठक में दी थी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी आर्यबंधु अधिक से अधिक संख्या में प्रांतीय आर्य महासम्मेलन में हिस्सा लेंवे और आर्य समाज के स्तंभ रहे दिवंगत आचार्य बलदेव जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें। उन्होंने वैद्य उत्तम चंद दवाखाना के संचालक डॉ. धर्मेंद्र कुमार, गलेक्सी मैटल इंडस्ट्रीज के संचालक व संस्था के उपप्रधान धर्मवीर सिंघल, मै. सुच्चा मल पूर्ण चंद के संचालक दर्शन बांसल उर्फ बिट्ट, आरसीसी के डायरेक्टर राहुल धमीजा, चलाना गिफ्ट गैलरी एवं श्री गीताजी पूजन भंडार के संचालक मुकेश शर्मा का विशेष तौर पर धन्यवाद किया, जिन्होंने फ्लेक्स व पोस्टर का सौजन्य देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आर्य समाज की सदस्यता का विस्तार किया जाए। इसके लिए भारत मित्र छाबड़ा, राजन सुंधा व डॉ. रामफल आर्य ने कुछ व्यक्तियों के नाम भी सुझाये। इस दौरान विजय कुमार शास्त्री ने वैदिक सत्संग हाल एवं यज्ञशाला के लिए संस्कृत भाषा में हिंदी भावार्थ सहित कुछ श्लोकों के बैनर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विचार किया गया ताकि आगामी कार्यक्रमों को ओर भी भव्य व सुंदर तरीके से करवाया जा सके। यह जानकारी देते हुए महामंत्री सुदेश कुमार आर्य ने बताया कि बैठक में कुलदीप पटवारी, राज कुमार गर्ग लोहे वाले, मनोज वधावन आदि मौजूद रहे। शांतिपाठ के पश्चात् बैठक का समापन हुआ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई