थक चुके हैं डाकिए की चौखट के चक्कर लगाकर
गांव शेरगढ़ के पैंशनधारकों ने एसडीएम पर कार्रवाही करने की मांग की
#dabwalinewsडबवाली।
सरकार द्वारा प्रत्येक माह दी जाने सम्मान पैंशन से अपनी दवा-दारू का इंतजाम करने वाले शेरगढ़ के वृद्धों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो माह से डाकिया उनकी पैंशन राशि को स्वयं के पास रोक कर बैठा है उसक वितरण नहीं कर रहा है। इसी के रोष स्वरूप गांव शेरगढ़ के सैंकड़ों ग्रामीण पुरूषों व महिलाओं ने एसडीएम को पत्र सौंपकर डाकिए के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। एसडीएम को सौंपे पत्र में पैंशन धारकों ने डाकिए पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के वृद्वों में पैंशन वितरण का कार्य मेजर सिंह नामक व्यक्ति को सौंपी गई है लेकिन मेजर सिंह डाकिया पैंशन धारकों को समय पर भुगतान नहीं करता और बार-बार उसकी चौखट पर चक्कर लगाने को मजबूर करता है। इस बार तो पिछले दो माह से पैशन राशि का वितरण ही न हीं किया। डाकिए मेजर सिंह पर आरोप लगाते हुए हरबंस सिंह, जोगेन्द्र सिंह, रामचंद्र, लीला राम, पूर्णा राम, रणवीर गोदारा, नसीब कौर, अक्की देवी, कृष्णा आदि ने कहा है कि लगभग सभी वद्ध पैंशन धारक अनपढ़ हैं और उनसे वाऊचर पर अंगूठा लगवाकर कॉपी अपने पास रख लेता है और उसके बाद कई दिन बीत जाने और बार-बार चक्कर लगवाने के बाद पैंशन राशि की अदायगी करता है। ग्रामीणों एसडीएम से गुहार लगाई है कि मेजर सिंह डाकिए के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाए और उसके स्थान पर पैशन वितरण का कार्य किसी अन्य को सौंपा जाएं।
फोटो डीडी-2
No comments:
Post a Comment