वाहनों को हाई इंटेंसिटी रिफलेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

#dabwalinews  डबवाली
नवगठित कालू राम जग्गा मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट डबवाली द्वारा आज रविवार सुबह एक शिविर लगाकर वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। यह अभियान करीब तीन घंटे तक चला व इसके तहत अधिकांशत: टैक्टर ट्रालियों तथा अन्य वाहनों को कवर किया गया।
इस अवसर पर थाना शहर के प्रभारी कैलाश चंद विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे एवं उन्होंने बिश्रोई मंदिर के नजदीक चौटाला रोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली पर हाई इंटेंसिटी रिफलेक्टिव टेप लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद संस्था के ट्रस्टियों व अन्य सदस्यों ने सड़क पर चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों, फीटर व ऐसे ही अन्य वाहन जिन पर पीछे की तरफ लाइट्स नहीं थे, उनको रोककर रिफलेक्टिव टेप लगाई। बिश्रोई मंदिर के अलावा नईं अनाज मंडी क्षेत्र में नवनिर्मित सब्जी मंडी के सामने भी वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। यहां बनी ट्रैक्टर ट्राली यूनियन में खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों एवं फीटरों पर भी रिफलेक्टर लगाए। इस दौरान वाहन चालकों ने भी अपने वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाने के लिए उत्साह दिखाया। अभियान के तहत करीब 200 वाहनों को कवर किया गया।
ट्रस्टी दीपक जग्गा एडवोकेट ने कहा कि अक्सर सर्दी बढऩे के साथ ही धुंध आदि में जब सड़क पर दृश्यता कम हो जाती है तब दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती है। इसलिए ट्रस्ट ने अभी से यह अभियान शुरू कर दिया है जोकि आगामी दिनों में भी लगातार चलेगा। थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि संस्था के इस अभियान में पुलिस का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। अंत में संस्था की ओर से थाना प्रभारी कैलाश चंद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। दिल्ली में रह रहे ट्रस्टी दिवाकर जग्गा का भी इस शिविर में विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर ट्रस्टी गौरव जग्गा, पंकज धींगड़ा, सुमित गोयल के अलावा सतीश चुघ, गौरव गोयल, संजीव कुमार, शुभम बिश्रोई, यश सचदेवा, राहुल सेठी, मनीष मनोचा, हर्ष धमीजा, गुरप्रीत बराड़, वीएम जोशी, आशीष मेहता आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई