30वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना टस से मस नहीं हुई सरकार

डबवाली
तहसील कॉम्पलैक्स में एसडीएम कार्यालय के सामने चल रहा किसानों का धरना लगातार 30वें दिन भी जारी रहा। बुधावार को किसान लखविंद्र सिंह, हरदीप सिंह, गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह, लीलाधर बलिहारा क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे तथा सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया।
इस अवसर पर का. ओमप्रकाश, अमरीक सिंह मौजगढ़, लखविंद्र सिंह, मलकीत सिंह खालसा , जसवीर भाटी व नरेश मसीतां ने संबोधित किया। सभी ने किसानों की मांगें उठाने के साथ-साथ तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्ट कर्मचारी को यहां पर रहने का कोई अधिकार नही है। तहसील में हुए रिश्वतखोरी प्रकरण की जल्द से जल्द जांच जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत किसान इस मुद्दे को भी साथ लेकर चलेंगे व भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज बुलंद की जाएगी।
उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने किसानों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया तो जींद उपचुनाव में भी भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
बुधवार को किसान धरने में सरकार के नुमाइंदे के तौर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना व सतीश जग्गा पहुंचे व आश्वासन दिया कि जल्दी ही किसानों की मांगें पूरी करवाई जाएंगी। इस पर किसानों ने अपनी मीटिंग बुलाकर आगामी निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार व किसानों के बीच अगली वार्ता भी जल्द होने की संभावना है। इस मौके पर मिठ्ठु कंबोज, राकेश नेहरा, सुभाष बिश्रोई, कपूर सिंह भाटी, वकील बराड़, गुरप्यार सिंह मौजगढ़, सुभाष जंडवाला जाटान, बुध सिंह अलीकां, नछतर सिंह लोहगढ़, दर्शन सिंह डबवाली, बलकौर सिंह नीलेयंावाली, सुरेश पूनिया, नरेंद्र नीलेयंावाली, गुरतेज सिंह अलीकां, हरचरण सिंह मांगेआना, नछतर सिंह सक्ताखेड़ा, गुरमेल सिंह मांगेआना, ठाकुर सिंह मांगेआना, सोहन सिंह मांगेआना, रणधीर सिंह नीलेयांवाली व साहब सिंह सक्ताखेड़ा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई