जिला के वंचित 71 गांवों की फसल बीमा क्लेक राशि हुई स्वीकृत
सिरसा, 22 जनवरी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2017 में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा 71 गांव जो क्लेम से वंचित थे उन्हें उपायुक्त प्रभजोत सिंह के अथक प्रयासों से 324 करोड़ 31 लाख 92 हजार 388 रुपये बीमा क्लेम स्वीकृत हो चुका है।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि सिरसा में आईसीआईसीआई लोम्बोर्ड बीमा कंपनी द्वारा धान, बाजरा, मक्का व कपास की फसल पर उपरोक्त राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कपास फसल की औसत पैदावार के आधार पर 218 गांवों का बीमा कुल 229 करोड़ 82 लाख 98 हजार 138 रुपये पहले से स्वीकृत किया गया था जोकि किसानों के खातों में डाल दिया गया है। इसी प्रकार कुल 289 गांवों का 312 करोड़ 77 लाख 37 हजार 693 रुपये की राशि कपास की फसल पर स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 77 गांव ऐसे थे जिनका बीमा क्लेम आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के पास टैक्नीकल वजहों से लंबित था जिसमें से 71 गांवों का डाटा प्राप्त होने पर इन्हें क्लेम राशि स्वीकृत की जा चुकी है जोकि इन्हें बैंक खातों द्वारा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा व जिला उपायुक्त के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप टैक्नीकल एडवाईजरी कमेटी भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जिससे किसानों को उनके फसल की क्लेम राशि प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment