डबवाली डंपिंग स्थल के 9 एकड़ जमीन पर किसानों की सहुलियत के लिए बनसकता है प्लेटफार्म
#dabwalinews
डबवाली,हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा की अनुपालना के दृष्टिïगत हिसार मंडल के आयुक्त पंकज यादव एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना के साथ डबवाली अनाजमंडी में शमशान घाट के साथ 9 एकड़ जमीन पर प्लेटफार्म बनाने बारे मौका मुआयना किया।
आयुक्त पंकज यादव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा के तहत किसानों को अविलंब सुविधा दी जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने डबवाली मंडी में शमशान भूमि के साथ लगती 9 एकड़ जमीन पर एक पक्का थड़ा बनाने की घोषणा की थी जिसके तहत नगर पालिका डबवाली को हिदायत दी गई थी कि इस भूमि पर डाला जा रहा डबवाली शहर का कूड़ा कर्कट उठाकर इस भूमि को मार्केट कमेटी डबवाली को दे दिया जाए ताकि इस पर पक्का थड़ा बना कर किसानों को सहुलियत दी जा सके।
No comments:
Post a Comment