94 प्रतिशत डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने बिजली के बकाया बिलों का भुगतान किया

सिरसा।
सरचार्ज माफी योजना के तहत सिरसा सर्कल में लगभग 94 प्रतिशत डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने बिजली के बकाया बिलों का भुगतान कर इस योजना का लाभ उठाया है।
यह जानकारी देते हुए बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता एमआर सचदेवा ने बताया कि सिरसा सर्कल में इस योजना के तहत 77 हजार 188 डिफाल्टर उपभोक्ताओं में से 72 हजार 477 उपभोक्ता बकाया बिजली के बिल भरकर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। इनमें सब अर्बन के 29 हजार 180 में से 27 हजार 500, शहरी डिविजन के अधीन 22 हजार 880 में से 21 हजार 521, डबवाली सब डिविजन के 25 हजार 128 में से 23 हजार 456 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है।
उल्लेखनीय है कि सिरसा सर्कल में 13 सब डिविजन जाते हैं। इनमें सब अर्बन व सिटी में 5-5 व डबवाली के अधीन 3 सब डिविजन आते हैं। सब अर्बन में ऐलनाबाद, जीवन नगर, रानियां, नाथूसरी चौपटा भी शामिल है। जिले में डिफाल्टर अमाउंड 4811 लाख 96 हजार में से लगभग 1150 लाख रुपये जमा करवा दिये हैं, जिससे 3028 लाख 88 हजार रुपये माफ हो गये हैं। इस प्रकार बकाया बिजली बिलों के 4178 लाख 93 हजार रुपये का निपटान किया जा चुका है।
सब अर्बन बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता जेके वधवा ने बताया कि उनके सब अर्बन डिविजन में 94.24 फीसदी उपभोक्ताओं ने बिजली के बकाया बिल भरकर इस माफी योजना का लाभ उठाया है। इन उपभोक्ताओं ने 480 लाख 62 हजार के बकाया बिल भरें हैं, जिससे उनकी 1103 लाख 72 हजार रुपये की राशि माफ हुई है। इस प्रकार बिजली के 1584 लाख 34 हजार रुपये बकाया बिलों का निदान हुआ है। उन्होंने बताया कि यह सब डिविजन सिरसा सर्कल में बकाया बिलों के भुगतान में अव्वल नम्बर पर है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई