लाखों रूपये की हेरोईन (चिट्टा) सहित चार गिरफ्तार -एक क्विंटल डोडा पोस्त सहित दो काबू
#dabwalinews
डबवाली।
पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए सिरसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार युवकों से लाखों रूपये की हेरोईन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ शहर थाना पुलिस में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली किशोरी लाल व सिरसा सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर दले राम ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस ने सिरसा क्षेत्र में हेरोईन (चिट्टा) पकड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों के तार डबवाली क्षेत्र में भी जुड़े हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि शनिवार को नशे की एक खेप डबवाली क्षेत्र में आने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। जिसका नेतृत्व एएसआई सत्यनारायण कर रहे थे। उन्होंने बठिंडा रोड पर रेस्ट हाऊस के समीप अपना जाल बिछाया और बठिंडा की ओर से आ रही एक फोर्ड फियेस्टा गाड़ी को रोका। जिसमें चार युवक सवार थे। टीम ने डीएसपी किशोरी लाल को सूचित कर मौके पर बुलाया। उनकी मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड में एक लिफाफा पड़ा था। जिसे खोलकर देखा तो उसमें हेरोईन (चिट्टा) था। जब उसे तोला गया तो उसका वजन 100 ग्राम निकला। पुलिस ने गाड़ी सहित चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरू पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी नर सिंह कॉलोनी डूमवाली (पंजाब), बलराज उर्फ विक्की पुत्र मिठ्ठू सिंह निवासी वार्ड नंबर 19, धालीवाल नगर, महावीर पुत्र हेत राम निवासी चौहान नगर तथा साहिल उर्फ काकू निवासी वार्ड नंबर 15, वाल्मीकि मौहल्ला डबवाली के तौर पर करवाई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मादक पदार्थ नियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसटीएफ की एक टीम ने एक गाड़ी से एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस की यह स्पेशल टीम रात्रि गश्त पर थी तो उन्हें गांव गोरीवाला के समीप स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोककर उन्हें मौके पर बुलाया और मेरी मौजूदगी में तलाशी ली तो गाड़ी में गट्टों में रखी गई डोडा पोस्त बरामद की गई। जिसका वजन एक क्विंटल था। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान चरणजीत उर्फ चरणा पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव सैनपाल व कृष्ण कुमार पुत्र औम प्रकाश निवासी गांव मुन्नावाली के तौर पर करवाई है। डीएसपी ने बताया कि कृष्ण कुमार बिज्जुवाली रोड पर एक होटल चलाता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्लस फोटो :
------
डबवाली।
पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए सिरसा पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार युवकों से लाखों रूपये की हेरोईन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के खिलाफ शहर थाना पुलिस में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली किशोरी लाल व सिरसा सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर दले राम ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस ने सिरसा क्षेत्र में हेरोईन (चिट्टा) पकड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों के तार डबवाली क्षेत्र में भी जुड़े हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि शनिवार को नशे की एक खेप डबवाली क्षेत्र में आने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। जिसका नेतृत्व एएसआई सत्यनारायण कर रहे थे। उन्होंने बठिंडा रोड पर रेस्ट हाऊस के समीप अपना जाल बिछाया और बठिंडा की ओर से आ रही एक फोर्ड फियेस्टा गाड़ी को रोका। जिसमें चार युवक सवार थे। टीम ने डीएसपी किशोरी लाल को सूचित कर मौके पर बुलाया। उनकी मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड में एक लिफाफा पड़ा था। जिसे खोलकर देखा तो उसमें हेरोईन (चिट्टा) था। जब उसे तोला गया तो उसका वजन 100 ग्राम निकला। पुलिस ने गाड़ी सहित चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरू पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी नर सिंह कॉलोनी डूमवाली (पंजाब), बलराज उर्फ विक्की पुत्र मिठ्ठू सिंह निवासी वार्ड नंबर 19, धालीवाल नगर, महावीर पुत्र हेत राम निवासी चौहान नगर तथा साहिल उर्फ काकू निवासी वार्ड नंबर 15, वाल्मीकि मौहल्ला डबवाली के तौर पर करवाई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मादक पदार्थ नियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसटीएफ की एक टीम ने एक गाड़ी से एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस की यह स्पेशल टीम रात्रि गश्त पर थी तो उन्हें गांव गोरीवाला के समीप स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने गाड़ी को रोककर उन्हें मौके पर बुलाया और मेरी मौजूदगी में तलाशी ली तो गाड़ी में गट्टों में रखी गई डोडा पोस्त बरामद की गई। जिसका वजन एक क्विंटल था। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान चरणजीत उर्फ चरणा पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव सैनपाल व कृष्ण कुमार पुत्र औम प्रकाश निवासी गांव मुन्नावाली के तौर पर करवाई है। डीएसपी ने बताया कि कृष्ण कुमार बिज्जुवाली रोड पर एक होटल चलाता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्लस फोटो :
------
No comments:
Post a Comment