हाथों में काले झंडे उठाए किसानों ने हरियाणा व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की

डबवाली

राष्ट्रीय किसान संगठन व अन्य सभी किसान यूनियनों द्वारा डबवाली के तहसील कॉम्पलैक्स में दिया जा रहा धरना सोमवार को 21वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को मोहन लाल सहू, बृज लाल सहू, सुभाष गोस्वामी रिसालियाखेड़ा, मनजीत सिंह व पूर्ण सिंह लोहगढ़ रोजाना चल रही क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे।
दोपहर को काफी संख्या में किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में बठिंडा चौक पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में काले झंडे उठाए किसानों ने हरियाणा व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यह प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला व किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेेगा। प्रदर्शन उपरांत करीब 3 बजे सभी किसान वापिस तहसील कॉम्पलैक्स में धरना स्थल पर पहुंचे।
किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए सोमवार को सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी भी तहसील कॉम्पलैक्स में पहुंचे। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि किसानों की सभी मांगें जायज हैं व इन्हें लेकर सरकार की उदासीनता किसानों के जख्मों को कुरेदने जैसी है।
सरकार को इस मामले में आंदोलनरत किसानों से जल्द बात करनी चाहिए व उनकी सभी मांगों को पूरा भी करना चाहिए। चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि वह आंदोलनरत किसानों की मांगों को संसद में जोर-शोर से उठाएंगे। इस अवसर पर टेक चंद छाबड़ा, संदीप गंगा, अजनीश धारणिया, गुरचरण नंबरदार, जगसीर सरपंच, मिठ्ठु कंबोज, ओम कामरेड़, वकील बराड़, लीलाधर बलिहारा, देवेन्द्र भोभिया, कपूर सिंह भाटी, अमरीक बिश्रोई, नछतर सरपंच व मनजीत सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई