खुले शेरों के बाड़े में दीवार फांदकर घुसा व्यक्ति,शेरों ने व्यक्ति को मार डाला
चंडीगढ़ -डेराबस्सी स्थित छतबीड़ जू चिड़ियाघर में हुआ बड़ा हादसा।खुले शेरों के बाड़े में दीवार फांदकर घुसा व्यक्ति,शेरों ने व्यक्ति को मार डाला मृतक का शव डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।सूत्रों के अनुआर छतबीड़ की दीवार लगभग 30 फीट ऊंची है।किसी व्यक्ति द्वारा दीवार फांद कर छतबीड़ में की गयी है एंट्री।शेरों के खुले बाड़े में घुसने से शेरों ने उसे मार डाला। दीवार के बाहर पेट्रोलिंग कर रहे सेक्युरिटी गॉर्ड ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा दीवार फांदी गई है।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अंदर जाकर देखा तो शेरों ने उस व्यक्ति को मार डाला था।उस वक्त शेरों की बाड़े में दो शेर खुले घूम रहे थे।मौके पर जीरकपुर पुलिस पहुंच चुकी है।वह अपनी कार्रवाई कर रही है।व्यक्ति कहां से आया कौन था इसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।छतबीड़ के बाहर दीवार के साथ डेराबस्सी हलके के कुछ गांव लगते हैं।फिलहाल पुलिस इस जानकारी लेने के लिए तहकीकात कर रही है।
Labels:
punjab
No comments:
Post a Comment