हरियाणवी सांग ‘दिल तेरे पै...’ ने मचाई धूम

#dabwalinews
सिरसा।
सिरसा जिले के गांव लुदेसर निवासी युवक बी.एस.गाट द्वारा गाये हरियाणवी गीत ‘दिल तेरे पै.. को खूब सराहा जा रहा है। गायक गाट के पहले ही सांग को बाजार में खूब रिस्पांस मिला है। गायक बी एस गाट ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि उसे स्कूल में पढ़ाई के दौरान गाने का शोक था। उसी शौक को आगे बढ़ाते हुए उसने पहली बार गीत गाया जिसे सोनोटेक कम्पनीे द्वारा यू टयूब पर पिछली 12 जनवरी को प्रसारित किया गया जहां अब तक 67 हजार प्रशंसक अब तक इस गाने को सुन चुके हैं। उन्होंने पहले प्रयास में मिल रही वाहवाही पर संतोष जताया है।
बी एस गाट ने बताया कि इस गाने को रविद्र प्रीतम ने लिखा जबकि सोनू डुगेसर ने म्यूजिक दिया। गाने के विडियो को सिरसा के हरी स्टूडियो में शूट किया गया। गायक गाट ने बताया कि शीघ्र ही वह जाट का छोरा शीर्षक से एक ओर गाना मार्किट में ला रहा है जिसे बीएस गाट यू टयूब चैलन पर दर्शाया जाएगा। उसने बताया कि वह हिंद पाक लडा़ई के दौरान शहीद हुए विजय सिंह गाट का पोता है इसलिए वह शीघ्र ही वीर शहीदों के नाम भी एक गीत गाएंगे ताकि आजकल के युवाओं को वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि गायकों को नशों पर आधारित गाने नहीं गाने चाहिए क्योंकि इससे युवाओं में नशे के प्रति उत्सुकता बढ़ती है। उन्होंने साथ ही कहा कि गीत हमेशा ऐसे गाए जाएं जिसे परिवार में बैठकर सुना व देखा जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई