सीएम घोषणाओं को प्राथमिकता दें अधिकारी : आम्रा तस्नीम


अतिरिक्त उपायुक्त आम्रा तस्नीम ने की सीएम विंडो, सीएम घोषणा, अंत्योदय केंद्र व हरपथ एप शिकायतों की प्रगति की समीक्षा
सिरसा

अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए इस दिशा में तेजी लाते हुए घोषणाओं को अविलंब पूरा करवाएं। यदि कोई घोषणा मुख्यालय स्तर पर स्वीकृत न होने के कारण अविलंब हो रही है तो उसके लिए संबंधित विभाग अपने उच्च अधिकारियों से समय-समय पर पत्राचार करें, ताकि जल्द से जल्द सीएम घोषणाओं को पूरा किया जा सके।
ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त आम्रा तस्नीम ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने बैठक में सीएम विंडो, सीएम घोषणा, अंत्योदय सरल केेंद्र तथा हरपथ एप पर आई शिकायतों व एप्लीकेशन के संबंध में कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर डीडीपीओ प्रीतपाल सिंह, सीएम जीजीए पूर्वी चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस भी विभाग से संबंधित सीएम घोषणा है, वह इस कार्य को प्राथमिकता दें और इस दिशा में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि कई घोषणाएं ऐसी हैं जोकि मुख्यालय स्तर की होने कारण लंबित पड़ी है। इसके लिए संबंधित विभाग लगातार पत्राचार करें तथा उच्च अधिकारियों से तालमेल कर स्वीकृत करवाएं। यदि इसके बावजूद भी कोई दिक्कत या परेशानी आती है, तो उपायुक्त के माध्यम से डीओ लेटर भी भिजवाया जा सकता है। इसके अलावा विभाग से संबंधित जो भी घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं उस बारे अपडेट अवश्य करवाएं और ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट भेजें। उन्होंने बताया कि उपायुक्त भी सीएम घोषणाओं की समीक्षा बारे बैठक लेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडो पर जो भी शिकायतें आती हैं तो उसका अविलंब निर्धारित समय अवधि में निपटान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सीएम विंडो पर आई शिकायतों बारे की गई जांच की सत्यतता जानने के लिए नियुक्त किए गए विशिष्टï नागरिक को संबंधित अधिकारी अपने कार्यालय में बुलाकर उसे जांच की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाएं और उसके साथ पूरा तालमेल बनाएं। इससे एटीआर में आ रहे कम स्कोर में सुधार होगा। जब भी किसी शिकायत के संबंध में पेशी हो उसके लिए विशिष्टï नागरिक को अवश्य बुलाएं।
उन्होंने हरपथ एप पर आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाती है। उन्होंने कहा कि हरपथ एप के माध्यम से सड़कों के संबंध में आई शिकायतों का अविलंब निपटान कर इस दिशा में काफी हद तक सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि ढाबा मालिक ग्रामीण सड़कों पर कट बनाकर अपने आवगमन का रास्ता बना लेते हैं, इसलिए अधिकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी से इस प्रकार के स्थानों को चिन्हित करवाएं। उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्र पर आई शिकायतों व आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सरल केंद्रों के माध्यम से आई शिकायतों व आवेदनों की समय-समय पर समीक्षा करें तथा राईट टू सर्विस एक्ट के तहत निर्धारित समय अवधि में इनका निपटान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने टेबल पर राईट टू सर्विस एक्ट के तहत स्कीमों व योजनाओं को पूरा करने के लिए निर्धारित समय अवधि का चार्ट बनाकर रखें।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी पूर्वी चौधरी ने बताया कि जिला में सभी खंडों व तहसील स्तर पर कार्यरत अंत्योदय सरल केंद्र सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई