भाजपा नेता झूठे आश्वासनों के सहारे किसानों का धरना समाप्त करवाना चाहते है- जसवीर सिंह भाटी

डबवाली
तहसील कॉम्पलैक्स में चल रहे धरने में सोमवार को विभिन्न गांवों के किसान बैंकों से अपने खाते की पासबुक पूरी करवाकर आए और धरने में शामिल होकर सरकार की पोल खोली। इन किसानों में अलीकां से हरदीप सिंह, पन्नीवाला मोरिकां से मलकीत खालसा, मौजगढ़ से अमरीक बिश्रोई, भरत लाल, दीवानखेड़ा से सज्जन सिंह, कुलदीप सिंह, नोरंग से हरदीप सिंह, खुइयांमलकाना से सुरेश कुमार सहित अन्य किसान थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता झूठी बयानबाजी कर सभी को गुमराह कर रहे हैं जबकि वास्तविक्ता यही है कि किसी भी किसान के खाते में बीमा क्लेम राशि अभी तक नही आई है। किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा झूठी बयानबाजी की जा रही है।
वहीं, इस मौके पर संबोधन के दौरान राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा नेता झूठे आश्वासनों के सहारे किसानों का धरना समाप्त करवाना चाहते है। यह बात किसानों को मान्य नही है। सरकार लगातार झूठे दावे कर रही है जबकि दूसरी ओर किसान की आर्थिक हालत खराब हो रही हैं। गांवों से आ रहे किसान अपनी बैंक पासबुक साथ लाकर बता रहे हैं कि अभी तक किसी के बैंक खाते में बीमा क्लेम नही आया है। सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों को किसानों की मांगें मानने के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए व झूठी बयानबाजी से भी बचना चाहिए। किसान नेताओं ने चेताया कि मांगें पूरी होने तक किसानों का धरना जारी रहेगा। इस मौके पर किसान नेता राकेश नेहरा, अमरीक बिश्रेाई, राजेश लखुआना, सुरेश पूनिया, लीलाधर बलिहारा सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई