अवैध निर्माण /कालोनाईजेशन के विरुद्घ नियमानुसार कार्यवाही करें -प्रभजोत सिंह

सिरसा, 3 जनवरी।
जिला के शहरी एवं नियंत्रित क्षेत्रों में हुए अवैध कालोनाईजेशन / निर्माणों की रोकथाम लगाने के मद्देनजर उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधीश व जिला नगर योजनाकार अधिकारी से कहा कि सरकार द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्घ कार्यवाही हेतु शक्तियां प्रदान की गई है। अत: संंबंधित अधिकारी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला के शहरी एवं नियंत्रित क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माण /कालोनाईजेशन के विरुद्घ नियमानुसार कार्यवाही करें और अवैध निर्माण पर अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि कही भी अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण न हो।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण होने की स्थिति में पुलिस विभाग की मदद लेकर तुरंत हटवाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण हटवाने के लिए पुलिस सहायता समय पर उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में होने वाले निर्माण बारे निगरानी रखें तथा यदि कोई अवैध निर्माण होता है तो उसके विरुद्घ की गई आवश्यक कर्यवाही की रिपोर्ट भी भिजवाए।
इस बैठक में जून 2018 में अवैध निर्माणों / अवैध कालोनाईजेशन के विरुद्घ बनाए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। उन्होंने संबंधित कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि वे अपने अधिकार क्षेत्रों में पहचानी गई अवैध निर्माणों का ब्यौरा प्रस्तुत करें ताकि उस बारे आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने डैमोलेशन कार्यवाही में खर्च हुई सरकारी राशि की रिकवरी बारे अर्बन एरिया एक्ट 1975 की धारा 10(3) व नियंत्रित क्षेत्र की धारा 42 ऑफ 1963 की धारा 12(3) के तहत राशि वसूल करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि अवैध कालोनाईजेशन / निर्माणों की रोक लगाने के लिए जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक, संबंधित एसडीएम, महाप्रबंधक परियोजना निदेशक भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग हिसार की शाखा तथा कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) शामिल हैं।
इस बैठक में एसडीएम सिरसा राहुल हुड्डïा, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली बिजेंद्र सिंह, डीटीपी जेपी खासा, तहसीलदास डबवाली राजेंद्र प्रशाद, इंस्पेक्टर पुलिस जयभगवान, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, केसी कंबोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई