गुरू जंभेश्वर भगवान के मंदिर में पोष की अमावस्या पर किया हवन

#dabwalinews
डबवाली। बिश्रोई धर्मशाला में स्थित गुरू जंभेश्वर भगवान के मंदिर में पोष की अमावस्या पर शनिवार सुबह
हवन किया गया व गुरू जंभेश्वर के मुखारबिंद से बोले गए120 शब्दों का पाठ कर पाहल बनाया। बिश्रोई समाज के लोगों ने घी-खोपरों से हवन में आहूति देकर अंतरात्मा की शुद्धि के लिए पाहल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया।
इससे पहले शुक्रवार रात्रि को मंदिर में जागरण भी हुआ। इसमें गायक सुरेंद्र कुमार गुर्जर, पिरथी राज व सोमराज पुजारी ने भजन सुनाए। साथ ही गुरू जंभेश्वर भगवान की आरती, जुमले की साखी व शब्दों का भावार्थ कर श्रद्धालुओं को गुरू जंभेश्वर भगवान की वाणी का गुणगान करते हुए मानव मात्र के कल्याण के लिए बताए गए 29 नियमों की व्याख्या की। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रेाई ने समाज के लोगों से अपील की कि हर अमावस्या को बिश्रोई धर्मशाला व मंदिर में होने वाले जागरण तथा हवन आयोजन में अवश्य पधारे। इस अवसर पर हंस राज प्रिंसिपल, सुभाष पटवारी, रामदलीप धारणिया, अजय कुमार नंबरदार, अजनीश धारणिया, विनोद धायल, अमीलाल पटवारी, कृष्ण गोदारा, एडवोकेट कृष्ण कुमार सीगड़, विजय सीगड़, रविंद्र खीचड़, नरेंद्र खीचड़, रामकुमार चांगड़ व अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई