पांच दिवसीय लाइफ स्किल डेवलपमेंट एंड फन कैम्प का समापन

डबवाली
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,डबवाली में एसएसए स्कीम के तहत चल रहे पांच दिवसीय लाइफ स्किल डेवलपमेंट एंड फन कैम्प का समापन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना एवं जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य सतीश जग्गा ने शिरकत की। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों के प्रयास की सराहना की । चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना ने छात्राओं को मेहनत से पढाई करने व कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। सतीश जग्गा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित इस प्रशिक्षण कैंप की खूब सराहना की। कैंप के अंतिम दिन आर्ट एवं क्राफ्ट कला विशेषज्ञ बलजीत सिंह ने सलाद काटना व सजाने की विधि बच्चों को समझाई। कंप्यूटर विशेषज्ञ सन्नी शर्मा ने आज के युग में कंप्यूटर के महत्व पर प्रकाश डाला व कंप्यूटर की बारीकियों को मनोरंजक तरीके से बच्चों को समझाया। मातृभाषा के महत्व एवं हिंदी विषय की बारीकियों के बारे में हिंदी प्रवक्ता श्रीमती हरजिंदर कौर ने समझाया।
प्रधानाचार्य अमीर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सफल कैंप की बधाई दी व भविष्य में भी मेहनत से आगे बढऩे की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बलवंत राय ने भी विद्यार्थियों को मेहनत से पढ़ाई करने के लिए कहा। नवजोत रिशी, प्रवक्ता ने अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच संचालन सुभाष पूनियां ने बखूबी ढंग से किया। इस अवसर पर सरोज बाला प्रवक्ता, प्रदीप पारीक निर्मल कुमार , सतीश गोयल ,कृष्ण सैनी प्रवक्ता, घनश्यामदास एवं अभिवावक उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई