जागरूकता रैली के माध्यम से नशों के खिलाफ करेंगे जागरूक,नशों से अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं युवा : जतिन मिढा
डबवाली।
शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा नशे का कारोबार एक भयानक व चिंतनीय विषय बनता जा रहा है, जो समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है। युवा वर्ग निरंतर इस नशे की चपेट में आकर गर्त की ओर जा रहे हैं। समाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों ने भी नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाए हुए हैं लेकिन फिर भी यह दिन प्रतिदिन युवा वर्ग को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ अब शहर के कुछ नाबालिग बच्चे सामने आए हैं जो नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और युवा वर्ग को इससे दूर रहने के लिए सोशल मीडिया व अन्य साधनों के द्वारा प्रेरित कर रहे हैं। इनमें से एक हैं जतिन मिढा उर्फ नोना जिसने नशे के खिलाफ आवाज उठाई है और यह बच्चा रोजाना विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं व अन्य लोगों को नशे से दूर रहने व उसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवा रहा है। नोना मिढा ने बताया कि उसने कई स्थानों पर कुछ ऐसे युवा देखें हैं जो नशे का सेवन करने के बाद किस तरह गंदगी के ढेरों व अन्य स्थानों पर दीन-दुनिया से बेखबर पड़े रहते हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई सुध-बुध नहीं होती। उसने बताया कि नशे के सेवन से युवा अपना जीवन तो बर्बाद कर ही रहे हैं साथ ही उनके परिजन भी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो रहे हैं। उसने बताया कि कई बार वह ऐसे युवाओं को देखकर व आने वाले समय में उनके भविष्य के बारे में सोचकर बहुत चिंतित होता था, उसके बाद उसने मन में दृढ़ निश्चय बनाया कि वह युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा ताकि आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित व साफ-सुथरे समाज की संरचना कर सके, क्योंकि एक युवा के कंधों पर ही समाज की साफ-सुथरी व स्वच्छ संरचना करने का जिम्मा होता है। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार किया और युवा वर्ग को नशों से दूर रहने का आह्वान भी किया। नोना मिढा ने कहा कि वह जल्द ही अन्य बच्चों शिवांशु मोहन, ताजप्रीत सेठी, कर्ण मिढा, योगेश सोनी, जस्सु धींगड़ा, अमन बराड़, प्रियांशु शर्मा के साथ मिलकर शहर में एक जागरूकता रैली के माध्यम से युवा वर्ग को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाकर उन्हें नशों से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।
No comments:
Post a Comment