टूबवेल के खुये में धस कर मौत

डबवाली |
डबवाली उपमंडल के गांव देसु जोधा में एक किसान के टूबवेल के खुये में धस कर मौत होने की खबर मिली है , मिली जानकारी के अनुसार के खेत मजदुर खेत में टूबवेल में उतरा था के अचानक खुये में से मिटी गिर गयी व् किसान की मौत हो गई , घटना की जानकारी देते हुए डबवाली शहर के थाना  इंचार्ज  कैलाश कुमार ने बतया के गांव देसु जोधा का सुखदेव सिंह s /o बलबीर सिंह खेत में टूबवेल की मोटर ठीक करने के लिए निचे खुयें में उतरा था के अचानक ही मिटी की एक डिग उस पर आ गिरी जिस से उस की मौत हो गई , उन्हो ने कहा के शव को पोर्स्टमैटिम  के लिए डबवाली के सरकारी हॉस्पिटल में दाखिल करवा दिया | व् इत्फ़ाकिया मौत के चलते जरुरी करवाई अमल में की जा रही है | 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई