धमकी:- छत पर लगा हनुमान जी का झंडा उतारो और ईसाई बनो,वरना स्कूल से निकाल दिए जायोगे
छत पर लगा हनुमान का झंडा बदलने की धमकी
प्रिंसिपल सहित 4 अन्य लोगों पर केस दर्ज
डबवाली-बठिंडा रोड स्थित सेंट जोसफ हाई स्कूल में शनिवार को हिंदू छात्र छात्रा पर ईसाई बनने का दबाब डालने को लेकर परिजनों ने शहर के महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके चलते महिला थाना प्रभारी सुशील बाला ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल सहित 4 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता के पिता कुलवीर सिंह निवासी धालीवाल नगर ने बताया कि उसकी बेटी व एक बेटा सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ते है। जहां स्कूल प्रिंसिपल जैरीपोलो द्वारा उनके हिंदू धर्म को लेकर रोजाना बच्चों पर दबाब बनाते थे। जिसके चलते बच्चे मानसिक तौर पर परेशान रहने लगे। जिसकी शिकायत स्कूल के उच्चाधिकारियों को भेजी तो वह मामले को दबाने के लिए जान से मारने की धमकियां देने लगे। उन्होंने कहा कि स्कूल के ईसाई धर्म से संबध होन के कारण आरोपित उन पर दबाब बनाते थे कि वे ईसाई बन जाए हमने आस्था नहीं दिखाई तो धर्म के नाम पर बार बार बेईज्जत किया जाने लगे। आरोप है कि उनके द्वारा हिंदू से ईसाई धर्म न अपनाने पर बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की धमकी देते हुए उनके साथ ऐसा कार्य करेंगे की वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। मामले संबधी शहर महिला थाना प्रभारी सुशील बाला ने आरोपित प्रिंसिपल जैरीपोलो , फादर डोमिनिक, सर ऐन्टोनियो, विनीता के खिलाफ पोक्सो एक्ट, धारा 297, 34 आईपीसी, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
छत पर लगा हनुमान का झंडा बदलने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि उनकी छत पर हिंदू धर्म के ध्वज हनुमान का झंडा लगा हुआ है। ऐसे में स्कूल प्रिंसिपल व प्रबंधन सदस्यों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के साथ-साथ उनकी छत पर लगा झंडा भी उतारने का दबाब बनाकर उनकी आस्था को ठेस पहुचाने लगे।
वर्जन :: शहर महिला थाना प्रभारी सुशील बाला ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आते ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment