हल्का नौरंग के तत्कालीन पटवारी गुरविंद्र सिंह सरकारी सेवा से बर्खास्त

डबवाली न्यूज़ -
 उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने हल्का नौरंग के तत्कालीन पटवारी गुरविंद्र सिंह को सरकारी सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।
हल्का नौरंग के तत्कालीन पटवारी गुरविंद्र सिंह द्वारा गांव नौरंग के निवासी दलजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह से उसके इंतकाल की नकल देने के बदले में 500 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था। इस पर माननीय न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायधीश सिरसा मनीश कुमार द्वारा अभियुक्त को सैक्शन-7 के तहत चार साल की सख्त सजा व पंद्रह हजार रुपये का जुर्माना किया गया है, जुर्माने की राशि न अदा करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा के आदेश जारी किये हैं। साथ ही सैक्शन-13 के तहत दो साल की सख्त सजा व पांच हजार रुपये और जुर्माने की राशि न अदा करने पर छह: वर्ष की अतिरिक्त सजा देने के आदेश जारी किए हैं। इसी लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने गुरविंद्र सिंह पटवारी को सरकारी सेवा से बर्खास्त के आदेश जारी किए है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई