डबवाली में कॉटन हौजरी पार्क व फूड पार्क स्थापित करने की योजना बनी: देव कुमार शर्मा
#dabwalinews
डबवाली- हरियाणा सरकार ने डबवाली में कॉटन हौजरी पार्क व फूड पार्क स्थापित करने की योजना बनाई है। इसकी क्षमता का आंकलन करने के लिए सरकार ने बाकयदा हरियाणा राज्य औद्योगिकी एंड संरचना विकास निगम लिमिटेड़ के मार्फत हित धारकों से सुझाव भी आमंत्रित कर लिए है।
इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने बताया कि डबवाली में हुई मुख्यमंत्री की रैली के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक मांग पत्र सौंपा था। इसमें ही डबवाली इलाके में हौजरी हब व फूड पार्क बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी। देव कुमार शर्मा के मुताबिक डबवाली इलाके में नरमा-कपास बहुतायत में होता है लेकिन कोई इससे संबंधित कोई उद्योग नही है इसलिए मुख्यमंत्री से कॉटन हौजरी हब स्थापित करने की पुरजोर वकालत उन्होंने की थी। इसके अलावा फूड पार्क बनाने से भी फल उत्पादक किसानों के अलावा बेकरी, दूध डेयरी, सूप, जूस, चिप्स व अन्य लघु उद्योग चलाने वाले लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। शहर की इस मांग पर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से विचार किया और अब कॉटन हौजरी हब व फूड पार्क बनाने की संभावनाएं भी तलाश करनी शुरू कर दी है। देव कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य ओद्योगिक एंड संरचना विकास निगम लिमिटेड़ ने आवेदन व सुझाव के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी है। देव कुमार शर्मा ने कहा कि कॉटन हौजरी हब व फूड पार्क के रूप में प्रदेश सरकार डबवाली इलाके को बहुत बड़ा तोहफा देना चाहती है। ऐसे में लोगों को समयावधि के अंदर अपने सुझाव व विचार सरकार तक पहुंचाने चाहिए।
उन्होंने इलाके की मांग पूरा करने की ओर कदम बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही कहा कि पिछली सरकारों द्वारा डबवाली के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे यह डबवाली इलाका हर क्षेत्र में पिछड़ कर रह गया। अब भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के इस इलाके का पिछड़ापन दूर करने के लिए कदम बढ़ा रही है जोकि स्वागत योग्य है। सरकार के इस सकारात्मक कदम से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है व इस बात की उम्मीद बंधी है कि इससे इलाके में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा
डबवाली- हरियाणा सरकार ने डबवाली में कॉटन हौजरी पार्क व फूड पार्क स्थापित करने की योजना बनाई है। इसकी क्षमता का आंकलन करने के लिए सरकार ने बाकयदा हरियाणा राज्य औद्योगिकी एंड संरचना विकास निगम लिमिटेड़ के मार्फत हित धारकों से सुझाव भी आमंत्रित कर लिए है।
इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने बताया कि डबवाली में हुई मुख्यमंत्री की रैली के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक मांग पत्र सौंपा था। इसमें ही डबवाली इलाके में हौजरी हब व फूड पार्क बनाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी। देव कुमार शर्मा के मुताबिक डबवाली इलाके में नरमा-कपास बहुतायत में होता है लेकिन कोई इससे संबंधित कोई उद्योग नही है इसलिए मुख्यमंत्री से कॉटन हौजरी हब स्थापित करने की पुरजोर वकालत उन्होंने की थी। इसके अलावा फूड पार्क बनाने से भी फल उत्पादक किसानों के अलावा बेकरी, दूध डेयरी, सूप, जूस, चिप्स व अन्य लघु उद्योग चलाने वाले लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। शहर की इस मांग पर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से विचार किया और अब कॉटन हौजरी हब व फूड पार्क बनाने की संभावनाएं भी तलाश करनी शुरू कर दी है। देव कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य ओद्योगिक एंड संरचना विकास निगम लिमिटेड़ ने आवेदन व सुझाव के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी है। देव कुमार शर्मा ने कहा कि कॉटन हौजरी हब व फूड पार्क के रूप में प्रदेश सरकार डबवाली इलाके को बहुत बड़ा तोहफा देना चाहती है। ऐसे में लोगों को समयावधि के अंदर अपने सुझाव व विचार सरकार तक पहुंचाने चाहिए।
उन्होंने इलाके की मांग पूरा करने की ओर कदम बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही कहा कि पिछली सरकारों द्वारा डबवाली के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे यह डबवाली इलाका हर क्षेत्र में पिछड़ कर रह गया। अब भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के इस इलाके का पिछड़ापन दूर करने के लिए कदम बढ़ा रही है जोकि स्वागत योग्य है। सरकार के इस सकारात्मक कदम से इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है व इस बात की उम्मीद बंधी है कि इससे इलाके में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment