क्या प्रियंका गांधी शराब के नशे में धुत थी जानिए वायरल वीडियो की हक़ीक़त


प्रियंका गांधीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की नई महासचिव प्रियंका गांधी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके हवाले से लोग उनके शराब के नशे में धुत होने का दावा कर रहे हैं.  
क़रीब 10 सेकेंड के इस वीडियो में प्रियंका गांधी मीडिया के लोगों पर भड़कती हुई दिखाई देती हैं.
कुछ लोगों ने इस वीडियो का सिर्फ़ 6 सेकेंड का वो हिस्सा शेयर किया है जिसमें प्रियंका गांधी को कहते सुना जाता है कि "अब आप चुपचाप खड़े होकर चलेंगे वहाँ तक."

प्रियंका गांधीइमेज कॉपीरइटSM VIRAL VIDEO GRAB
Image captionअन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट करते हुए अभद्र टिप्पणियाँ भी की हैं
Presentational grey line
फ़ेसबुक सर्चइमेज कॉपीरइटFACEBOOK SEARCH

सभी जगह पोस्ट किया गया ये वीडियो इतना धुँधला है कि इसे देखकर लगेगा कि प्रियंका गांधी की आँखों के नीचे काले गड्ढे पड़ गए हैं.
'आई एम विद योगी आदित्यनाथ', 'राजपूत सेना' और 'मोदी मिशन 2019' समेत कई बड़े फ़ेसबुक पन्नों और ग्रुप्स से ये वीडियो सैकड़ों बार शेयर किया गया है.
इन सभी ग्रुप्स में लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया है कि प्रियंका गांधी ने शराब के नशे में मीडिया के लोगों के साथ बदसलूकी की.

लेकिन अपनी पड़ताल में हमने इन सभी दावों को ग़लत पाया है.



Source
फ़ैक्ट चेक टीम

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई