सरकार की अनदेखी से किसानों में रोष बढ़ रहा है- कुलदीप सिंह गदराना

डबवाली
राष्ट्रीय किसान संगठन व अन्य सभी किसान यूनियनों द्वारा किसानों की मांगों को लेकर तहसील कॉम्पलैक्स में दिया जा रहा धरना 22वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को किसान बलबीर सिंह प्रजापत, मनजीत नोखवाल, सुखराज कंग, लाल सिंह व नछतर सिंह पूर्व सरपंच लोहगढ़ आदि किसान भूख हड़ताल पर बैठे।
धरने को समर्थन देने के लिए कुलदीप सिंह गदराना व गुरदास सिंह लकड़ावाली भी पहुंचे। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी से किसानों में रोष बढ़ रहा है इसलिए किसानों से सरकार को जल्द बात कर उनकी मांगों को मानना चाहिए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि धरने को 22 दिन हो गए मगर किसान विरोधी सरकार अडियल रवैया अपनाए हुए है। यदि सरकार ने सुनवाई नहीं की तो प्रतिदिन आंदोलन को तेज किया जाएगा। 16 जनवरी को चौटाला रोड़ पर रोष प्रदर्शन होगा। इसके बाद 21 जनवरी से दिन-रात का धरना व क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के रोष को देखते हुए सरकार जल्द कोई हल निकाले ताकि किसानों को उसका जायज हक मिल सके। उन्होंने चेताया कि जब तक किसानों की सभी मांगें नहीं मान ली जाती तब तक धरना इसी प्रकार जारी रहेगा। किसान इस अवसर पर साधु सिंह नीलेयांवाली, नरेंद्र सिंह, बलदेव कालांवाली, लखविंद्र अलीकां, विजयंत शर्मा, वकील सिंह बराड़, सुरेश पूनिया, राजेश लखुआना, अमरीक बिश्रोई मौजगढ़, सुभाष बिश्रोई जंडवाला व संत लाल सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई