जींद विधानसभा उपचुनाव: नामांकन प्रक्रिया शुरू

#dabwalinews

जींद (हरियाणा)
जींद विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। 10 जनवरी तक नामांकन किया जा सकेगा। उपचुनाव नामांकन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

एसपी अश्विन शैणवी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर अदालत परिसर, मिनी सचिवालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गयी है। शैणवी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 3 गाडिय़ों से ज्यादा को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी को नामांकनों की जांच होगी। 14 जनवरी तक नामांकन वापिस लिया जा सकता है। 28 जनवरी को चुनाव होगा जबकि 31 जनवरी को नतीजे घोषित होंगे।

गौरतलब है कि इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा के 26 अगस्त को निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गयी थी और इस पर उपचुनाव की घोषणा की गई।

पीटीआई-भाषा संवाददाता

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई