सात विशेषज्ञ चकित्स्कों के दल ने अक्स के स्वास्थ्य शिविर में 347 मरीजों की जांच की

डबवाली न्यूज़ 
आज लायंस क्लब अक्स द्वारा डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें चिकित्सकों के सात सदस्यीय दल ने की तथा जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। विशेष अतिथि के तौर पर शिविर में पहुंचे मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. के.वी.सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश शर्मा तथा लायंस संगठन के प्रांतीय सरंक्षक सतीश जग्गा ने शिविर के विधिवत उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुक्त कंठ से अक्स द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से डबवाली की समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य सेवा भाव से समाज का कार्य कर रहे हैं वो अपने आप में अतुलनीय है।
हालांकि सरकार अपने स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती हैं लेकिन संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों में किसी प्रकार की कागजी औपचारिकता नहीं होती जिस कारण ज्यादा लोगों को इसका समुचित लाभ मिलता है। सात सदस्यीय चिकित्सक दल में डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. मनीष बांसल, डॉ. निशा गर्ग, डॉ. हरप्रीत, डॉ. आशीष गोल्यान और डॉ. रजनी गर्ग शामिल थे। अक्स सचिव सुनील नंदकानी ने बताया कि सतीश जग्गा के मार्गदर्शन में संपन्न इस शिविर की अध्यक्षता प्रधान मुकेश गोयल ने की। मंच का संचालन शमिन्द्र मिगलानी ने बखूबी किया। अक्स की परंपरा के अनुसार अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलन के बाद बेबी नाज़ और ह्रतिवी ने ईश वंदना गाकर शिविर का आगाज किया। पंकज मेहता तथा ऋषि पपनेजा ने उपस्थितजन का स्वागत किया तो सुशील मेहता और सुनील रहेजा ने चिकित्सकों, मरीजों तथा अतिथियों का आभार प्रकट किया। पंजीकरण व्यवस्था प्रमुख संदीप चावला और विकास गुम्बर ने बताया कि शिविर में सबसे ज्यादा संख्या में चमड़ी रोगों से प्रभावित मरीज पहुंचे। 347 मरीजों में से 142 मरीज चमड़ी के रोगों से संबंधित थे, 74 औरतों ने महिला रोग विशेषज्ञ से अपनी जांच करवाई, 53 बच्चे मरीज के तौर पर शिशु रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे तथा 78 मरीज जनरल फिजीशियन के पास अपनी जाँच करवाई। सुनील शर्मा और पारस कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम ने दवाई वितरण का कार्य किया। इस अवसर पर गुरदीप कामरा, पवन गर्ग, परमजीत कोचर, सुभाष अरोड़ा, पार्षद रमेश बागड़ी, अरविंदर मोंगा, रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, सतीश गर्ग, विशाल मोदी, दीपक मोंगा, शुभम लूना, अमन टक्कर, राकेश गोयल, ऋषि मित्तल, राकेश मेहता, लक्की गुप्ता, मनवीर मान, संजय मिढ़ा, संतलाल, भारत वधवा, मनोज शर्मा, अजय गर्ग, चंद्रमोहन जग्गा, विकास कालुआना तथा अभिषेक धालीवाल उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई