सस्ते हवाई सफर का मौका, इन कंपनियों ने निकाली 900 रुपये में सेल

Air Vistara
हवाई कंपनियों ने ट्रेन के महंगे टिकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए सेल ऑफर शुरू किया है। देश की दो प्रमुख हवाई कंपनियां फिलहाल हवाई यात्रियों को सस्ते टिकट लेने का मौका दे रही हैं।इसके अतिरिक्त यात्रियों को 20 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा।
899 में मिलेंगे टिकट
लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी इंडिगो और विस्तारा ने 899 रुपये के शुरुआती किराये में सेल निकाली है। इंडिगो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी 3399 में टिकट उपलब्ध करा रही है। इंडिगो की सेल सोमवार से शुरू हो गई, जो कि 13 फरवरी तक चलेगी। यात्री 26 फरवरी से लेकर 28 सितंबर तक इन बुक हुई टिकट पर यात्रा कर सकते हैं।
विस्तारा की वैलेंटाइन डे सेल
वहीं विस्तारा की सेल आज से शुरू हुई है। यह सेल भी 13 फरवरी तक चलेगी। यात्री इन बुक हुई टिकटों पर 27 फरवरी से लेकर के 18 सितंबर तक यात्रा कर सकेंगे।
मिलेगा 20 फीसदी कैशबैक
इंडिगो की ओर से शुरू की गई इस स्कीम के तहत अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को जहां 20 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, आरबीएल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 15 फीसदी तक कैशबैक मिल रहा है। डीबीएस के डीजीबैक डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसदी तक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
सोर्स बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
No comments:
Post a Comment