हरियाणा सरकार ने बैंकों को जुबानी आदेश देकर किसानों के साथ यह धोखा करवाया-जसवीर सिंह भाटी

डबवाली।
राष्ट्र्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि बरसात एवं ओलावृष्टि से जिला सिरसा में के कुछ गांवों में सरसों की फसल का बहुत भारी नुकसान हुआ है। गांव रिसालियाखेड़ा,चकजालू, रामगढ़, रामपुरा विश्नोईयां, रत्ताखेड़ा के किसानों के अनुमान से 60 से 70 प्रतिशत तक सरसों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने बताया कि जब किसानों ने इसकी सूचना कृषि विभाग को दी तो उन्होंने कहा कि किसान अपने बैंक से यह लिखवा कर लाए कि उनके खेत में सरसों की बिजाई हुई है और उसका बीमा हुआ है। इससे पहले से ही परेशान किसान और परेशानी में हो आ गया। किसान जब बैंक में गए तो पता चला कि वहां किसान के खाते से बीमा प्रीमियम काटा ही नहीं गया है। सरसों का प्रीमियम नहीं कटा बल्कि केवल गेहूं की फसल का प्रीमियम कटा है ।जसवीर भाटी ने बताया कि इस बाबत जब जानकारी लेनी चाही तो बैंक अधिकारी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अब किसानों को यह जरूर पता चला है कि हरियाणा सरकार ने बैंकों को जुबानी आदेश देकर किसानों के साथ यह धोखा करवाया है और सीधा सीधा बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। पिछले दिनों कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने बीमा कंपनियों की चिंता जाहिर की थी और आज वह सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बीमा कंपनियों की दलाली करती है हर फायदा बीमा कंपनियों को देना चाहती है और किसान को खत्म करना चाह रही है। उन्होंने राष्ट्रीय किसान संगठन की ओर से सरकार से मांग की कि किसानों को ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसल का 40हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। जहां-जहां भी नुकसान हुआ है उसकी फसल गिरदावरी करवाकर भरपाई की जाए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई