साप्ताहिक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ट्रेक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए

डबवाली
कालू राम जग्गा मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया गया साप्ताहिक सड़क सुरक्षा अभियान शनिवार को इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाऊंटेंटस ऑफ इंडिया (आई.सी.ए.आई.) ब्रांच बठिंडा के सहयोग से बठिंडा में आयोजित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से दीपक जग्गा, गौरव जग्गा, संजय मिढ़ा व आई.सी.ए.आई. की तरफ से सीए मोहित मित्तल चेयरमैन, सीए लव गर्ग वाइस चेयरमैन व सीए सुभाष अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान बठिंडा में न्यू जनता ट्रेक्टर ट्राली यूनियन, फ्रेंडस ट्रेक्टर ट्राली यूनियन, ईंट मंडी, लक्कड़ मंडी व अन्य स्थान कवर करते हुए 100 से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। आई.सी.ए.आई. ब्रांच के पदाधिकारियों ने ट्रस्ट द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना की व भविष्य में भी ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यश, राहुल, बठिंडा से आई.सी.ए.आई. ब्रांच बठिंडा के सदस्य दर्पण, रिशभ, अभिमन्यु जुनेजा, सौरभ, उज्जैन, अमन सिंगला व बलदेव मौजूद रहे। इसके साथ ही सात दिवसीय इस अभियान का समापन भी हो गया। इस दौरान डबवाली इलाके में सब्जी मंडी यूनियन, लक्कड़ मंडी, नरमा मंडी यूनियन, फीटर यूनियन आदि पर जाकर ट्रैक्टर ट्रालियों व ऐसे ही अन्य वाहन कवर करते हुए उन पर रिफलेक्टर लगाए गए ताकि हादसों को रोका जा सके। दीपक जग्गा ने कहा कि कालू राम जग्गा मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रकल्प लगाए जा रहे हैं। इस प्रकार के अभियान समय-समय पर आगे भी चलाए जाएंगे। अन्य सामाजिक प्रकल्पों में भी ट्रस्ट अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई