अग्रवाल युवा संगठन का प्रयास:अग्रवाल धर्मशाला भांगड़ा की कक्षा आरंभ
डबवाली ।
पर्यावरण संरक्षण के तहत शहर भर में पौधा रोपण करने व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे ंअग्रणी पंक्ति में लाने के लिए कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था करवाने के बाद अब अग्रवाल युवा संगठन ने युवाओं व बच्चों के साथ-साथ हर वर्ग केे स्वास्थ्य और कला में निखार लाने के उद्देश्य से भांगड़ा प्रशिक्षण की कक्षाएं आरंभ की है। 12 फरवरी मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में भांगड़ा सीखाने की कक्षा का आगाजा किया गया। यह जानकारी देते हुए संगठन के भांगड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक बांसल (दिपू) ने बताया कि इसके लिए बाहर से प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह प्रशिक्षक प्रतिदिन सांय 8.15 से 9.15 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला मेभांगड़ा का प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम बैच में अब तक लगभग 35 से अधिक भांगड़ा सीखने वालों का रजिस्टे्रशन हो चुका है और भविष्य में इनकी संंख्या में और भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि भांगड़ा के प्रति युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पर्यावरण संरक्षण के तहत शहर भर में पौधा रोपण करने व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे ंअग्रणी पंक्ति में लाने के लिए कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था करवाने के बाद अब अग्रवाल युवा संगठन ने युवाओं व बच्चों के साथ-साथ हर वर्ग केे स्वास्थ्य और कला में निखार लाने के उद्देश्य से भांगड़ा प्रशिक्षण की कक्षाएं आरंभ की है। 12 फरवरी मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में भांगड़ा सीखाने की कक्षा का आगाजा किया गया। यह जानकारी देते हुए संगठन के भांगड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक बांसल (दिपू) ने बताया कि इसके लिए बाहर से प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह प्रशिक्षक प्रतिदिन सांय 8.15 से 9.15 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला मेभांगड़ा का प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम बैच में अब तक लगभग 35 से अधिक भांगड़ा सीखने वालों का रजिस्टे्रशन हो चुका है और भविष्य में इनकी संंख्या में और भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि भांगड़ा के प्रति युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment