शिक्षा संगीत संस्कृति का एकमात्र उद्देश्य है प्रबुद्ध इंसानों का निर्माण: डा. राकेश वधवा

सिरसा: 4 फरवरी:
शिक्षा, संगीत व सांस्कृतिक गतिविधियों का एकमात्र उद्देश्य प्रबुद्ध इंसानों का निर्माण करना है। इस सबका दायित्व शिक्षक वर्ग पर है। इसीलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। यह विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलसचिव डा. राकेश वधवा ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में आयोजित दो दिवसीय संगीत एवं सांस्कृतिक उत्सव 'आगाज़-2019' के उद्घाटन सत्र में मुख्यवक्ता के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस भव्य, अनुशाषित व उत्साहवर्धक उत्सव में आकर वह अपने आपको गौरवशाली व आनन्दमय महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने इस गरिमापूर्ण आयोजन के लिए आयोजकों व छात्राओं को मुबारकबाद प्रदान की। आज प्राचार्य डा. तेजा राम की अध्यक्षता व डा. के के डूडी के संयोजन में शुरू हुए दो दिवसीय संगीत एवं सांस्कृतिक उत्सव का आगाज़ मुख्यातिथि डा. राकेश वधवा, प्राचार्य डा. तेजा राम व कार्यक्रम संयोजक डा. के के डूडी ने सरस्वती माता को माल्यार्पण व ज्योत प्रज्वलित कर किया। मैना,
पूजा, सपना, मोनिका, गुरप्रीत, पूजा भारती व रेणु द्वारा सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति उपरांत डा. के के डूडी ने मुख्यातिथि डा. राकेश वधवा व अन्य उपस्थित अतिथिगण का स्वागत किया। डा. राकेश वधवा का स्वागत करते हुए डा. के के डूडी ने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डा. वधवा को आज अपने बीच पाकर वह अभीभूत हैं। डा. डूडी ने कहा कि आज प्रख्यात कत्थक नृत्याचार्य बिरजू महाराज का जन्मदिन है और यह सांस्कृतिक उत्सव उन्हीं को समर्पित है। आज भजन, रागनी, नृत्य, गायन, गिद्धा, भांगड़ा, कोरियोग्राफी से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में डा. रुपिंदर कौर, अंकिता मोंगा, प्रो. दशरथ व मोनिका गिल ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. हरविंदर सिंह, प्रो. सविता दहिया व डा. विक्रमजीत सिंह ने किया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि कल अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे व समापन सत्र के मुख्यातिथि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. एच के लाल, पूर्व प्राचार्य अशोक भाटिया, इंद्रजीत धींगड़ा, जयनारायण गैदर, प्रो. रूप देवगुण, गिरीश, इतिहास संकलन समिति, सिरसा के प्रधान सुभाष शर्मा, उपप्रधान राम सिंह यादव, गंगाधर वर्मा व सुरेंद्र जोशी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई