लोकसभा में सर्वश्रेष्ठ साबित हुए सांसद दुष्यंत चौटाला,प्रश्न पूछने और बहस करने में रहे सबसे टॉप

लोकसभा में प्रदेश के सांसदों का टै्रकरिकॉड 
देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत के आगे बौना नजर आया अनुभव
दुष्यंत के पिटारे में रही सवालों की भरमार
डबवाली न्यूज़  
हिसार से चुन कर गए देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला 16 वीं लोकसभा में अव्वल साबित हुए और उनके आगे अनुभव बौना नजर आया। उनका प्रदर्शन बतौर सांसद प्रदेश के अन्य सांसदों की तुलना में न केवल सर्वश्रेष्ठ रहा बल्कि हर क्षेत्र में वे सब पर भारी पड़े। उन्होंने अपने हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता से जुड़ी समस्याओं को आवाज बूलंद तो की ही, साथ ही प्रदेश के हर मुद्दे को सिलसिलेवार व जोरदार ढंग से लोकसभा के पटल पर रखा। 16 वीं लोकसभा का पहला सत्र 1 जून 2014 को शुरू हुआ था और लोकसभा सत्र का अंतिम दिन 13 फरवरी 2019 था।
इस दौरान लोकसभा के विभिन्न सत्रों में सांसद दुष्यंत चौटाला ने सर्वाधिक पौने सात सौ प्रश्न पूछे जबकि प्रदेश के भाजपा व कांग्रेस का अन्य कोई सांसद इस आंकड़े के आसपास भी नजर नहीं आया। कांग्रेस के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से एक मात्र सांसद दीपेंद्र हुड दुष्यंत के मुकाबले कहीं खड़े नजर नहीं आए। दीपेंद्र ने अपने 16 वीं लोकसभा में केवल 115 सवाल पूछे और दुष्यंत के मुकाबले दीपेंद्र ने पांचवे हिस्से की बहस में यानि केवल 53 डिबेट्स में हिस्सा लिया और तीन प्राईवेट मैंबर बिल लोकसभा में रखे। दुष्यंत चौटाला ने 21 प्राईवेट मैंबर बिल लोकसभा में पेश किए।
लोकसभा में देश-प्रदेशों से जुड़े महत्वपूर्ण मु्दों पर चली बहस में भी दुष्यंत चौटाला लोकसभा में छाए रहे। उन्होंने लोकसभा में लाए गए नए बिलों, संशोधित बिलो और देश हित से जुड़े महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखी और अपने सुझाव सरकार को दिए। आंकड़ों की बात करें तो दुष्यंत चौटाला ने सर्वाधिक 239 डिबेट्स में हिस्सा लिया जबकि प्रदेश से चुन कर गया अन्य कोई भी लोकसभा प्रतिनिधि दुष्यंत के मुकाबले आधी संख्या में भी डिबेट्स में नहीं बोला।
दुष्यंत को छोड़ कर प्रदेश के भाजपा,कांग्रेस व इनेलो के सभी सांसदों के सभी डिबेट्स की कुल संख्या भी 184 है और इनमें करनाल से सांंसद अश्विनी चौपड़ा ने पांच वर्ष के दौरान केवल 7 डिबेट्स में हिस्सा लिया और कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी मात्र 23 डिबेट्स में और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मवीर 14 डिबेटस में और सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक बेशक शत-प्रतिशत लोकसभा में हाजिर होकर भी 18 बार ही बहस कर पाए। दुष्यंत ने सतलुज-यमुना लिंक नहर का निर्माण, किसानों की कर्जमाफी, नई रेल सेवा शुरू करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ किसानों का न मिलने, हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग का घोटाला, गेस्ट टीचर्स को पक्का करने, फसलों के उचित भाव देने और युवाओं के रोजगार देने पर सहित अन्य मुद्दों पर अपनी आवाज बूलंद की।
आंकड़े बताते हैं-राजकुमार सैनी से 11 गुना और सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक से से 15 गुना ज्यादा बहस में हिस्सा लिया
दुष्यंत चौटाला ने बतौर सांसद कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा से पांच गुना अधिक सवाल और पांच गुना अधिक डिबेट्स में हिस्सा लिया। कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद व हरियाणा लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवालों से दुष्यंत ने 11 गुना ज्यादा और करीबन 11 गुना ज्यादा डिबेट्स किए। अंबाला से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया की तुलना में दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा में दोगुने प्रश्न और दोगुनी की। सोनीपत से भाजपा सांसद रमेश कौशिक से हिसार के सांसद ने तीन गुने सवाल पूछे और 15 गुना ज्यादा सदन में बहस की। देश के सबसे युवा सांसद दुष्यंत चौटाला भाजपा के करनाल से सांसद अश्विनी चोपड़ा 34 गुना ज्यादा बहस में हिस्सा लिया और करीबन 300 ज्यादा मौखिक व लिखित सवाल पूछे।
हरियाणा के विभिन्न दलों के सांसदों द्वारा लोकसभा में लिखित व मौखिक पूछे गए सवाल, डिबेट्स व प्राईवेट मैंबर बिल---
सांसद का नाम------- कुल प्रश्न----------बहस की संख्या----प्राईवेट मैंबर बिल
दुष्यंत चौटाला--------675---------------239------------21
अश्विनी कुमार --------379---------------7--------------0
चरणजीत सिंह रोड़ी------ 79--------------- 9--------------0
दीपेंद्र हुड्डा------------115--------------53---------------3
धर्मवीर--------------218--------------14-------------- 0
ंराजकुमार सैनी----------57---------------23---------------0
रमेश चंद्र कौशिक---------238---------------18-------------1
रतनलाल कटारिया---------331--------------122--------------0
इंद्रजीत सिंह राव-------उपलब्ध नहीं--------------उपलब्ध नहीं------------उपलब्ध नहीं
कृष्णपाल गुर्जर--------उपलब्ध नहीं--------------उपलब्ध नहीं------------उपलबध नहीं
स्त्रोत---- पीआरएसइंडिया डॉटओआरजी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई