सिरसा की बेटी चाहत गोयल सिंगापुर में हुई सम्मानित


सिरसा, 25 फरवरी।
सिरसा की बेटी चाहत गोयल को मिला हाल ही में सिंगापुर में आयोजित अस्तित्व फाउडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चाहत गोयल ने भी अपनी प्रस्तुति दी थी। इस अवसर पर ओम प्रकाश राय, प्रधान आर्य समाज मंदिर सिंगापुर प्रो. राजेश राय व फिलिस्तीन दूतावास से फेक एचएच हामजा ने चाहत को प्रशस्ति पत्र, मैडल व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अस्तित्व फाउडेशन के प्रधान मिनाक्षी जैन ने चाहत को शुभ कामनाएं दी और उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की। चाहत ने कार्यक्रम में श्री गणेश सरस्वती वंदना, ऐ वतन-मेरे वतन व देश रंगीला देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर भारतीय संस्कृति दर्शाते हुए प्रस्तुति दी।
आज चाहत उपायुक्त प्रभजोत सिंह से भी मिली। चाहत की इस उपलब्धी पर उपायुक्त ने उनकी प्रशंसा की और उनके मंगल भविष्य की कामना की। उपायुक्त ने कहा कि जिला सिरसा के बच्चे एवं युवा हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं और जिले का नाम रोशन करते हैं। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने भी बाल कल्याण परिषद की ओर से चाहत को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि चाहत गोयल जीडी गोयंका स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा है। इससे पूर्व हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने भी गत 24 नवम्बर 2019 को रोहतक में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया था। चाहत इस समय ज्वाय स्टॉर, उन्नति एजुकेशन, भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद की ब्रांड एम्बेस्डर भी है। हाल ही में आयोजित सिरसा मैराथन की भी चाहत गोयल ब्रांड एम्बेस्डर थी।
Labels:
entertainment
No comments:
Post a Comment