इन स्मार्टफोन से निकलता है सबसे ज्यादा रेडिएशन, आपके लिए हो सकते हैं खतरनाक!
डबवाली न्यूज़
आज के दौर में स्मार्टफोन एक जरूरत बन चुका है. स्मार्टफोन से हमारे कई काम काफी आसान हो जाते हैं. जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसके फीचर्स पर जरूर गौर करते हैं. स्मार्टफोन का कैमरा कैसा है, साउंड क्वालिटी ठीक है या नहीं, इंटरनेट के इस्तेमाल के लिहाज से कितना बेहतर है, स्टोरेज क्षमता कम है या ज्यादा... इन सब चीजों का ख्याल जरूर रखते हैं, लेकिन वो स्मार्टफोन पर्यावरण के लिहाज से कैसा है? इसका ध्यान लोग शायद ही रखते होंगे. वहीं अब ऐसी एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें सबसे ज्यादा रेडिएशन पैदा करने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है.

रेडिएशन का खतरा लगभग सभी स्मार्टफोन में पाया जाता है, लेकिन जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन के जरिये रेडिएशन के लिहाज से सबसे ज्यादा खतरनाक स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में शियोमी और वनप्लस के स्मार्टफोन सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में वे स्मार्टफोन हैं जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है.

इस लिस्ट में 16 स्मार्टफोन हैं, जिनमें सबसे आगे शियोमी एमआई ए1 है. इस स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है. इस फोन का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.75 वाट प्रति किलोग्राम है. वहीं दूसरे नंबर पर 1.68 वाट प्रति किलोग्राम के साथ वनप्लस 5टी और तीसरे नंबर पर 1.58 वाट प्रति किलोग्राम के साथ शियोमी एमआई मैक्स3 है. 16 स्मार्टफोन वाली इस लिस्ट में चार शियोमी के तो चार वनप्लस के स्मार्टफोन है. इसके अलावा आईफोन 7 और आईफोन 8 भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
सोर्स न्यूज़ 18 नेटवर्क

रेडिएशन का खतरा लगभग सभी स्मार्टफोन में पाया जाता है, लेकिन जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन के जरिये रेडिएशन के लिहाज से सबसे ज्यादा खतरनाक स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में शियोमी और वनप्लस के स्मार्टफोन सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में वे स्मार्टफोन हैं जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है.

इस लिस्ट में 16 स्मार्टफोन हैं, जिनमें सबसे आगे शियोमी एमआई ए1 है. इस स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है. इस फोन का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.75 वाट प्रति किलोग्राम है. वहीं दूसरे नंबर पर 1.68 वाट प्रति किलोग्राम के साथ वनप्लस 5टी और तीसरे नंबर पर 1.58 वाट प्रति किलोग्राम के साथ शियोमी एमआई मैक्स3 है. 16 स्मार्टफोन वाली इस लिस्ट में चार शियोमी के तो चार वनप्लस के स्मार्टफोन है. इसके अलावा आईफोन 7 और आईफोन 8 भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
सोर्स न्यूज़ 18 नेटवर्क
No comments:
Post a Comment