सिरसा में पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू अब पासपोर्ट बनवाने के लिए चंडीगढ या अंबाला जाने की जरूरत नहीं

सिरसा, 13 फरवरी।  
सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने आज प्रधान डाकघर सिरसा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक सिरसा मक्खन लाल सिंगला भी मौजूद थे।
सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सिरसा जिले में पासपोर्ट कार्यालय खुला है। इससे इलाके के लोग अपना पासपोर्ट यहीं बनवा सकेंगे जिससे समय व धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि सिरसा वासियों की यह बहुत पुरानी मांग थी, जोकि आज पूरी हुई है। इससे सभी सिरसा जिलावासी खुश है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सिरसा शहर के 218 चिह्निïत स्थानों पर पर लगभग 50 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक मजबूत होगी।
प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र के उद्घाटन उपरांत अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकारी सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुचे, इस प्रकार का काम करने वाली सरकारें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए चंडीगढ या अंबाला जाना पड़ता था, लेकिन अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सिरसा में पासपोर्ट बनाने की सुविधा शुरु होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम नागरिक हवाई जहाज में यात्रा करे, इसी सोच के साथ हिसार के एयरपोर्ट से जल्द ही बहुत सस्ती हवाई सेवाएं शुरु की जाएगी। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में बहुत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। हरियाणा में बहुत कम समय में रोहतक, हिसार, फतेहाबाद सिरसा, डबवाली से होते हुए पंजाब तक नेशनल हाई-वे बनाया गया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस हाई-वे के बनने से परिवहन सुविधाएं तेजी से बढी है और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की बहुत सी सेवाएं लागू की है जिससे गरीब व्यक्ति का उत्थान हो रहा है।  
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का कार्य शुरु हुआ है। प्रधानमंत्री ने कैथल में हिसार से राजगढ हाई-वे का शिलान्सास किया था जिसका निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो चुका है। आज हरियाणा के किसी भी हिस्से में चले जाए, इस प्रकार की बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी, प्रदेश को सड़को से जोडऩे का प्रयास सफल हुआ है, यह मुख्यमंत्री हरियाणा की दूरवर्ति सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गांवों को सड़कों से, संचार क्रांति को बढावा देकर देश को जोडऩे का काम बहुत अच्छे तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को सभी सुविधाएं देने के लिए अंत्योदय सरल केन्द्र खोले गए हैं जहां सभी सुविधाएं एक छत के नीचे मिल रही है। 
डाक विभाग के निदेशक निर्मल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिह्नï देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आवेदक पासपोर्ट एवं संबंधित सेवाओं के लिए विभाग की वैबसाईट पासपोटइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन पर जा कर अप्वाईंटमैंट ऑनलाईन माध्यम से ले सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाईन नम्बर 1800-258-1800 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग में सभी कार्य ऑनलाईन किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई अनेकों वित्तीय स्कीमों को आमजन तक बड़ी आसानी से पहुंचा रहा है। हाल ही में डाकधर में बैंकिंग सुविधा भी शुरु की जा चुकी है। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, चेयरमैन हरियाणा पर्यटन निगम जगदीश चोपड़ा, चेयरमैन अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम सुनीता दुग्गल, चेयरमैन हरियाणा बीज विकास निगम पवन बेनीवाल, चेयरमैन मार्केट कमेटी हनुमान कुंड्डïु, शीशपाल कंबोज, अमीर चंद मेहता व बलदेव सिंह मांगेआना, वरिष्ठï भाजपा नेता डा. वेद बेनीवाल, रत्नलाल बामणिया, पूर्व चेयरमैन महिला विकास निगम रेणू शर्मा, विजय वधवा, राजेंद्र देसूजोधा, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, विनोद स्वामी, जगत कक्कड़, सुरेश पंवार, अंग्रेज सिंह, तरुण गुलाटी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा निताषा सिहाग, रेखा बिदलान, जिला परिषद सदस्य नक्षत्र सिंह, सुनील बामणिया, भाना राम कोटली, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सिवाच कविराज, सुभाष, पोस्ट ऑफिस अधिकारी दीपक कुमार सहित पोस्ट ऑफिस कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई