भाजपा कार्यकर्ताओ ने लाभार्थीओ के घर जाकर जलाये कमल ज्योति दीपक
डबवाली न्यूज़
कमल ज्योति कार्यकर्म के तहत भाजपा कार्यकताओ ने विभिन्न बूथ में सरकारी लाभ मिलने वाले लोगो के घर घर जाकर कमल ज्योति दीपक जगाये और नमो- मनो की पारदर्शिता सरकार की जनहितैषी नीतिओ का वाख्यान किया , लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला , सरकारी नौकरी लगे युवाओ ने कहा की बिना चैक और बिना जैक के हमे अपनी क़ाबलियत पर यह नौकरी मिली है और वह ईमानदार खटटर सरकार का धन्यवाद करते है , यह जानकारी देते हुए जिला सह मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कोछड़ ने बताया की राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने एक करोड़ कमल ज्योति दीपक जगाने का पुरे देश भर में लक्ष्य रखा है जिसके अनरूप आज ये कार्यकर्म किया गया इस अवसर पर कार्यकर्म संयोजक आदित्य देवीलाल , जिला महामंत्री विजय वधवा , चेयरमैन बलदेव मांगेआना , मंडल अध्यक्ष गौरव मोंगा , सतीश जग्गा , रेखा बिड़लान , मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कोछड़ , मुकेश बंसल , राजिंदर मट्टू , अशोक सेतीया , रामकृष्ण मेहता , विजयंत शर्मा , रवि सेठी , शाम लाल पार्षद , राजू शर्मा , रिशपाल फौजी आदि उपस्तिथ रहे |
No comments:
Post a Comment