उपमंडलाधिकारी (ना.) ओम प्रकाश ने कार्यभार सभाला,विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली



डबवाली न्यूज़ । 
उपमंडलाधिकारी (ना.) ओम प्रकाश ने डबवाली का कार्यभार संभालने के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में होने वाले कार्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदाारी से कार्य करते हुए सभी कार्यों को समयावधि में निपटाए। 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई जनहित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्यिों तक पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयत्न करें और आमजन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधीन होने वाले कार्यों को आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही पूरा करने का काम करें और जिन योजनाओं को लागू किया जाना है उन्हें भी तुरंत प्रभाव से लागू करें ताकि आमजन को उसका लाभ समय रहते मिल पाए।  
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आमजन को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी तरह की शिकायत करने का अवसर न दें। एसडीएम ने नायब तहसीलदारों से कहा कि अकसर तहसील कार्यालय से आमजन को शिकायत रहती है। आमजन के सही व दूरूस्त कार्य को रोकने का प्रयास न करें और समयावधि में अपने कार्य को ईमानदारी के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी व कर्मचारी को यदि किसी कार्य को लेकर असंमजस की स्थिति उत्पन्न होती है तो वह उस शिकायत को उनके समक्ष रखें ताकि उसका समय रहते निपटारा किया जा सके। 
इस बैठक में नायब तहसीलदार सुरेन्द्र मेहता, महेन्द्र कुमार, डीएसपी किशोरी लाल, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन तरूण गर्ग, एसएमओ एमके भादू, एएसएफओ कर्ण सिंह, कृषि विभाग के एसडीओ अजय यादव, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ओम प्रकाश, मार्केट कमेटी के सचिव दिलबार सिंह, बीएसनएल के एसडीओ राकेश कुमार, पचंायत अधिकारी सतपाल, सीडीपीओ सरेाज कंबोज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई