health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव नौरंग में लगाया खुला दरबार
- उपायुक्त ने खुले दरबार में सुनी शिकायतें, मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
- गांव नौरंग में 35 लाख 90 हजार 800 रुपये की राशि के सात विकासात्मक कार्यों की दी सौगात
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने खंड ओंढां के गावं नौरंग के राजकीय उच्च विद्यालय में जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों को 35 लाख 90 हजार 800 रुपये की राशि की सात विकासात्मक कार्यों की सौगात दी। इस मौके पर जनता दरबार में उपायुक्त ने 120 से भी अधिक समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा की यह सोच है कि जो गांव जिला से दूर दराज के क्षेत्रों में स्थित हैं, उनके घर द्वार पर पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए खुले दरबार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करे हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है, जिसमें पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसकी आज अंतिम तिथि है। जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण करवाएं तथा योजना का लाभ लें।
उन्होंने कहा कि कालांवाली क्षेत्र में युवा सबसे अधिक नशे की गिरफ्त में हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया कि जो भी व्यक्ति नशे की गिरफ्त में हैं उन्हें कालांवाली में बने नशामुक्ति केन्द्र में भेजें तथा मनोवैज्ञानिक या अन्य चिकित्सक से सलाह परामर्श के माध्यम से नशे से मुक्ति दिलवाएं। उन्होंने कहा कि समाज में फैली इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए नशा बेचने वाले की जानकारी भी प्रशासन को दें, जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने गांव वासियों को गुरु गोबिंद सिंह रिफाईनरी बठिंडा की तरफ से उपलब्ध करवाए गए दो हैप्पी सीडर भी सौंपे। इस हैप्पी सीडर का प्रत्येक गांववासी क्रमवार प्रयोग कर सकता है।
मंजूर की गई मांगों में 13 लाख 30 हजार रुपये की राशि से गुरमेल सिंह के घर से गुरतेज सिंह के घर तक की गली के निर्माण, 9 लाख 70 हजार रुपये की लागत से शमशान घाट की चार दीवारी, 3 लाख 26 हजार रुपये की लागत से राजकीय मॉडल स्कूल से राजकीय उच्च विद्यालय तक पक्का रास्ता, 6 लाख 91 हजार रुपये की अनुमानित लागत से हस्सु रोड़ से जगराज सिंह के घर तक का पक्का रास्ता, 5 लाख 72 हजार 500 रुपये की लागत से राजकीय हाई स्कूल से गोबिंद सिंह के घर तक का पक्का रास्ता, 4 लाख 94 हजार रुपये की लागत से राजकीय हाई स्कूल में शैड का निर्माण, 4 लाख 7 हजार रुपये की लागत से विकार सिंह के घर से केवल सिंह के घर तक की गली का निर्माण बारे स्वीकृति प्रदान की हैं।
इस अवसर पर भोली, अमरजीत कौर, सुखपाल कौर द्वारा पीला राशन कार्ड बारे प्रार्थना पत्र दिये, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव की कुलदीप कौर ने गांव में फैले नशा बारे अपना प्रार्थना पत्र दिया, इसी प्रकार गांव की परमजीत कौर, प्रकाश कौर, छोटा सिंह, जगराज सिंह ने पैंशन बनवाने संबंधी अपना प्रार्थना पत्र दिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी से कहा कि प्रार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए पैंशन बनाने संबंधी कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने जीएम रोडवेज को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर सिरसा से ओढां, कालांवाली, पिपली, खोखर, माखा, असीर होते हुए नौरंग के लिए नियमित बस की व्यवस्था करें। इस अवसर पर फसल खराबा को लेकर किसान भी उपायुक्त से मिले, जिस पर उपायुक्त ने उप निदेशक कृषि को जांच कर कार्यवाही करने निर्देश दिये।
इसी प्रकार ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग, बिजली निगम, रैडक्रॉस, खेल विभाग, सिविल सर्जन, शिक्षा विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआरडीए सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें रखी, जिस पर उपायुक्त संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर केएल ग्रुप द्वारा ग्रामीणों को नशा के दुष्प्रभावों पर आधारित एक नाटक के माध्यम से जागरुक किया गया।
स्टॉलों के माध्यम से दिया गया सेवाओं का लाभ :
आज गांव नौरंग प्रात: 9 बजे से देर सांय तक दो दर्जन से भी अधिक विभागों ने अपने विभाग से संबंधित सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्टॉले लगाई। पशुपालन विभाग द्वारा 778 पशुओं का ईलाज व टीकाकरण किया गया 87 पात्र व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु ऋण भी उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 281 से भी अधिक व्यक्तियों की ओपीडी की गई। आयुष विभाग द्वारा 253 तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा 110 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ही 50 बुढापा, विधवा, विकलांग पैंशन के फार्म भरवाए गए। तहसील कार्यालय कालांवाली द्वारा मौके पर ही लोगों के ड्राईविंग लाईसैंस बनवाने हेतु फार्म भरवाए गए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण हेतु व्यर्थ इस्तेमाल व दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए जागरुक किया गया तथा लोगों के घरों में नए पानी कनेक्शनों के फार्म भी भरवाए गए।
इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए जानकारी दी गई। जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगों की व्हील चेयर व अन्य आर्टिफिशन अंग के लिए फार्म भरवाए गए। यातायात पुलिस द्वारा गांव वासियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, बिजली निगम, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, वन विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम कालांवाली बिजेंद्र सिंह, कार्यकारी नगराधीश प्रीपताल सिंह, डीएसपी कालांवाली किशोरी लाल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, बीडीपीओ ओम प्रकाश, समाजसेवी राजेंद्र सिंह देसूजोधा, सरपंच नौरंग परमजीत कौर, सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Labels:
Haryana
Related Posts
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव नौरंग में लगाया खुला दरबार
Reviewed by Dabwali News
on
9:03:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment