शहीद, महापुरूष अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते है - राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल
डबवाली।
उड़ीसा के महामहीम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि शहीद, महापुरूष अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीते है। इसलिए इनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में सच्चाई, ईमानदारी एवं परोपकार की भावना के साथ अपने अपने क्षेत्र में सत्कर्म करने चाहिए। यहीं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रो. गणेशी लाल आज वैद्य राम दयाल चौक मंडी डबवाली में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व एमएलए वैद्य राम दयाल की 31वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों की याद एवं सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व महामहीम राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी वैद्यराम दयाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन सुनीता दुग्गल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा के चीफ इंजीनियर केके वर्मा, समाजसेवी देव कुमार शर्मा, गौभक्त रामलाल बागड़ी, वैद्यराम दयाल ट्रस्ट व मैमोरियल सोसयाटी के अध्यक्ष डा गिरधारी लाल गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वतंत्रता सेनानी वैद्य जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्रो. गणेशी लाल ने वैद्य राम दयाल चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैद्य जी ने हमें जीना सिखाया, अगर आप राजनीति में भी रहते हो तो ऐसे रहो, कुछ समझ भी न आए तो आप प्रकृति में जाए वहां से आपको जीना और मरना आ जाएगा कि कैसे जीए और कैसे रहे। उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं करते, हमारा राजधर्म ही राष्ट्रधर्म है। हम उसी प्रकार की राजनीति करते हैं जो दश्मेश पिता संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि व अन्य महापुरूषों ने हमें सिखाई। हमने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। सब कहते हैं कि वैद्य राम दयाल जी चले गए हैं वो कहीं नहीं गए बल्कि आपके दिलों में विराजमान हैं। उनके आदर्श, सहजता आज भी जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों को अपनाते हुए हमें भी वैसा ही जीवन जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजभवन सुख-सुविधा का न होकर जनसेवा का माध्यम होना चाहिए। इसी उद्देश्य को लेकर हरियाणा के इस धरतीपुत्र ने उड़ीसा के लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि वे इस दिशा में लोगों की सेवा करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत्त हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास विचारधारा को फलीभूत किया है और देश को नई उंचाईयों पर पहुंचाया है। वीर शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दिल में भी वही बात है जो हिन्दुस्तान के नागरिक चाहते हैं। थोड़ा सा समय का इंतजार किजीए। वीर शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें देश के सैनिकों एवं जवानों पर गर्व है जो देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों पर चलते हुए वर्तमान सरकार ने ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया है। युवाओं में प्रतिभा को विकसित करने के लिए स्किल सैंटर खोले गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उड़ीसा में 70 लाख बेटियां स्वयं रोजगार प्रोजैक्टों से जुडी हुई है। वर्तमान सरकार बेटियों के मान सम्मान के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सत्ता सौंपेगी।
उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित भी किया। इनमें जनस्वास्थ्स विभाग के चीफ इंजीनियर केके वर्मा, खेल क्षेत्र में जंडवाला बिश्नोईयां की प्रियंका एवं अन्य बेटियां, 82 बार रक्तदान करने वाले समाजसेवी नवीन नागपाल, पौधारोपण कार्य के लिए युवा अग्रवाल संगठन एवं अन्य संस्थाएं व व्यक्ति शामिल रहे। इससे पूर्व महामहीम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल का कॉलोनी रोड पर स्थित मदनमोहन अग्रवाल मैमोरियल स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगे के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर महामहीम राज्यपाल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन सुनीता दुग्गल ने कहा कि डबवाली के चर्चित शीला कांड, भूदान आंदोलन व गौहत्या के विरोध में भी आंदोलन चलाने का श्रेय स्वतंत्रता सेनानी वैद्य राम दयाल शर्मा को जाता है। उन्होंने कहा जिस प्रकार डबवाली वासियों ने वैद्य रामदयाल को डबवाली का विधायक बनाया उसी प्रकार इस बार डबवाली वासी सबका साथ सबका विकास के आधार पर अपने वोट का सही प्रयोग करते हुए बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और प्रधानमंत्री जी के हाथ मजबूत करेंगे। जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज प्रेरणा लेने का भी दिवस है। इसलिए लोगों को शहीदों व महापुरूषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश हित में काम करना चाहिए। यहीं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इससे पूर्व इस मौके पर वैद्यराम दयाल ट्रस्ट व मैमोरियल सोसयाटी के अध्यक्ष डा गिरधारी लाल गर्ग मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा मुख्यातिथि महामहीम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल एवं विशिष्ट अतिथियों को सम्मान स्वरूप शाल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए।
इस मौके पर युवा भाजपा नेता मनीश सिंगला, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विनोद स्वामी, जिला महामंत्री विजय वधवा, समाजसेवी भरत सिंगला, मार्केट कमेटी चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीरचंद मैहता, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य सतीश जग्गा, सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डा राकेश वधवा, मंडल अध्यक्ष डबवाली गौरव मोंगा, निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग, गौरव जिंदल, बलदेव पारिक, फकीरचंद, कृष्ण अग्रवाल, सतिन्द्र गर्ग, लक्की डागर, पृथ्वीचंद, लीलूराम, सावरमल गुर्जर, रेखा बिडलान, डा रमेश, बूटा सिंह, पूर्व चेयरमैन मलकीत सिंह गंगा, विकास कालूआना, कुलदीप गदराना, एक्सईएन आरके शर्मा, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीएसपी किशोरी लाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा, उद्योग विभाग के उपनिदेशक गुरप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
तत्पश्चात उड़ीसा के महामहीम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने डबवाली शहर में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की और लोगों का हाल चाल पूछा। शहरवासी महामहीम राज्यपाल को अपने बीच पाकर प्रसन्न नजर आए। डा. रमेश, स्व. गिरधारी लाल वधवा के सुपुत्र पम्मी वधवा, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य सतीश जग्गा, सुनील जिंदल, सतीश गर्ग व मार्केट कमेटी चेयरमैन बलदेव मांगेआना के निवास पर आयोजित कार्यक्रमों में जलपान भी ग्रहण किया। इससे पूर्व महामहीम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल सिरसा स्थित वार्ड नंबर-5 में पूर्वमंत्री जगदीश नेहरा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चौपड़ा एवं बीजेपी के जिलाअध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवाकेट, माटी कलां बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, डा वैद्य बैनीवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। महामहीम राज्यपाल ने ओढां में भी निगरानी कमेटी के चेयरमैन पवन गर्ग के निवास स्थान पर पहुंचे और जनसमस्याओं को जाना।
No comments:
Post a Comment