मिलेनियम स्कूल में नेशनल साइंस डे पर एक वर्कशॉप का किया गया आयोजन

डबवाली न्यूज़ 
मिलेनियम स्कूल डबवाली में आज नेशनल साइंस डे पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षकों को नई नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराना था स्कूल के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा जगत में आज विद्यार्थी को उनके पाठ्यक्रम पर आधारित सभी कंसेप्ट को क्लियर करना बहुत जरूरी है मिलेनियम स्कूल में आज इस मुख्य दिन पर एक हाईटेक लाभ में टेक्निकल टीम द्वारा ट्रेनिंग समूह को जानकारी दी गई और डॉक्टर दीप्ति शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे उन महान वैज्ञानिकों को याद करने का है जिन्होंने अपनी निश्चय लग्न तथा अथक प्रयास से नई-नई खोज लेकर आए डॉ शर्मा  ने नेशनल साइंस डे के इतिहास से सभी को रूबरू करवाया NCSTC ने भारत सरकार को 28 फरवरी को राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित करने के लिए कहा पहले NSD के अवसर पर NCSTC में विज्ञान संचार और लोकप्रियकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान लोक व्याकरण पुरस्कार की घोषणा की सभी अध्यापक ने मिलकर स्कूल के कैंपस में टेक्नोलॉजी पर आधारित कोलाज बनाया जिसमें अध्यापिका रजनी सेठी का कोलाज सबसे बढ़िया था जिसके लिए उसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस मौके पर रजनी सेठी ने सभी को धन्यवाद किया कैंपस इंचार्ज कृतिका सिंह ने बताया कि हमारा स्कूल क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करता है जिसका उदाहरण आज रजनी सेठी ने पुरस्कार जीतकर साबित किया

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई