अभिमन्यु ने गोल चौंक को बनाया भगवामय

डबवाली न्यूज़
युवा कार्यकर्ता जिला के सह मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कोछड़ ने अपने साथिओ सहित शहर के गोल चौंक पर भाजपा के झंडे लगा कर भगवामय रंग चढ़ाने का काम किया , देर शाम को कढ़ी मेहनत से पार्टी के झंडे लगा कर पार्टी के हित में माहौल बनाने का काम किया | अभिमन्यु ने बताया की संघठन द्वारा जारी कार्यकर्म मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत हर बूथ पर भी घरो में झंडे लगाने का काम आगे भी जारी रहेगा और साथ ही कमल ज्योति कार्यकर्म के तहत लाभार्थियों के घर दीपक जलाये जायेंगे | अब लोकसभा व् विधानसभा के चुनाव नजदीक है जिसके तहत कार्यकर्त्ता चुनावी माहौल त्यार करने में लगे है | आने वाली 2 तारीख को विधानसभा में बाइक रैल्ली का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी कार्यकर्त्ता जोरशोर से तयारियो में लगे हुए है | इस अवसर पर मंडल प्रधान गौरव मोंगा , राजिंदर मट्टू , संजय खनगवाल , विजयंत शर्मा उपस्तिथ रहे |

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई