सरकार का सिरसा को एक ओर तोहफा इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य का किया शुभारंभ

सिरसा, 27 फरवरी।
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने 5 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से सिरसा के वार्ड नम्बर 28, 29 और 30 में एबीसी व ई ब्लॉकों में इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इनका पुननिर्माण कार्य पूर्ण होने से किसानों, व्यापारियों व आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास अवधारणा को चरितार्थ करने में लगी हुई है और बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला सिरसा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 78 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से 190.54 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया। इससे किसानों एवं अन्य लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत से जिला में करोड़ों रुपये की लागत के सड़क निर्माण व मुरम्मत कार्य प्रगति पर हैं।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक रतन लाल बामनिया, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील बामनिया, कश्मीरी लाल नरुला, जेके बिश्नोई, नगर पार्षद सुमन बामनिया, कौशल्या वर्मा, रेणु बाला, ज्ञान देवी मेहता, हरीश मेहता, करमजीत निरंकारी, विक्रम चानना, नीरज बंसल, सुरेश पंवार, भोजराज गुज्जर, नरेश गुज्जर, नरेश बनी वाला, विनीत गोयल, राजू, मनोज मकानी, रीना सेठी, नितिन सेठी, लक्की डावर, सुनील बहल, गोलडी सुखीजा, नवीन चिटकारा, गुरजिंद्र सूर्या, करण दुग्गल, संदीप दुग्गल, अनिल सोलंकी, विनोद बामनिया, कृष्ण मेहता, अर्जुन नरूला, हरीश सेठी सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई