'बेमिसाल चार साल-रखा सबका ख्याल' नामक पुस्तिका चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना को DIPRO ने की प्रदान
डबवाली (सिरसा), 23 फरवरी।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में चलाए गए एक माह के विशेष प्रचार अभियान के तहत अंतिम दिन मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना को विभाग की ओर से बुकलेट प्रदान की गई। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी विभागीय फोल्डर भेंट किये गए।
वर्तमान सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं प्रमुख उपलब्धियों से परिपूर्ण 'बेमिसाल चार साल-रखा सबका ख्यालÓ नामक यह पुस्तिका डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 7 में स्थित उनके निवास स्थान जवाहर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा दर्शाया प्रकाशित एवं संवाद सोसायटी के माध्यम से मुद्रित 92 पृष्ठïों वाली इस पुस्तिका में वर्तमान हरियाणा सरकार एवं केन्द्रीय सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है।
इसमें मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का सन्देश, विभागों समेत वर्तमान मंत्री मण्डल सदस्यों, नई ऊंचाइयों पर हरियाणा, जन-जन के लिए मनोहर सौगात, सरकारें तो आई कई और गई भी घणी-पर लोगों की बात तो इबै बनी,बाजरे का समर्थन मूल्य 1950 रूपये प्रति क्विंटल जो कि गेहूं के एम एस पी 1840 रूपये से अधिक, फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के तहत कृषि यन्त्रों पर 80 फीसदी तक अनुदान,गन्ने का भाव प्रति क्विंटल देश में सर्वाधिक, आन लाइन सुविधाओं से मण्डियों का काम हुआ आसान, कैरोसिन मुक्त राज्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हरियाणा में पहली बार साक्षर एवं सशक्त पंचायतें तथा ग्रामीण विकास,शहरों का हो रहा कायाकल्प,हारा गांव- जगमग गांव,बिजली के बिल हुए आधे,व अन्य योजनाओं को प्रकाशित किया गया है ताकि लोगों को फायदा हो।
इस पुस्तिका में 'मनोहर छवि, धरोहर सपना-न्यारा दीखै, हरियाणा अपणाÓ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं,स्वच्छ भारत- एक कदम स्वच्छता की ओर स्लोगनों से युक्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्म सिद्धांत पर आधारित कविता व रथ पर सवार श्री कृष्ण अर्जुन की तस्वीर को दर्शाया गया है। एक अन्य पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व किसान मसीहा-रहवरे आजम दीनबंधू छोटूराम की प्रतिमा (चित्र), रेल कोच नवीनीकरण कारखाना सोनीपत का शिलान्यास व मौजिज वी आई पी के चित्र भी दर्शाये गये हैं ताकि लोग कर्म को सर्वोपरि मानकर अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश की प्रगति में अपना सहयोग व योगदान दे सकें।
सामाजिक सुरक्षा को नई पहल, श्रमिकों का बढ़ाया मानदेय, पत्रकारों को अनेक सुविधाएं, चौकीदारों-नबरदारों की हितैषी सरकार, कर्मचारियों, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं, हिन्दी आंदोलन सत्याग्रहियों एवं आपातकाल पीडि़तों को 10 हजार रूपये मासिक पैंशन व अन्य सुविधाएं, वीरों एवं शहीदों का बढ़ाया समान, महिला सशक्तीकरण की ओर बढ़ते कदम,स्पोर्टस सब के रूप में उभरता हरियाणा, आयुर्वेद चिकित्सा को प्राथमिकता, आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना,ई सेवाओं से आसान हुआ कराधान, उद्योगों का हो रहा विस्तार, गुणवत्ता पूर्ण स्कूली, उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आई क्रान्ति,स्वच्छ पेयजल आपूर्ति,सड़कों का निर्माण व सुधार,सक्षम होते युवा,हर घर हरियाली,पारदर्शी हुई रोजगार प्रक्रिया आदि बिन्दुओं को दर्शाया गया है।
इसमें प्रदेश में भ्रष्टाचार से सबन्धित किसी भी शिकायत के लिए तुरन्त सपर्क के लिए मुख्यमंत्री शिकायत निवारण कार्यालय दूरभाष नबर 0172-2740112 ,काल सेन्टर 0172-3322500,या व्हाटस एप नबर 9779577071 भी प्रकाशित किया गया है।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में चलाए गए एक माह के विशेष प्रचार अभियान के तहत अंतिम दिन मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना को विभाग की ओर से बुकलेट प्रदान की गई। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी विभागीय फोल्डर भेंट किये गए।
वर्तमान सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं प्रमुख उपलब्धियों से परिपूर्ण 'बेमिसाल चार साल-रखा सबका ख्यालÓ नामक यह पुस्तिका डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 7 में स्थित उनके निवास स्थान जवाहर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा दर्शाया प्रकाशित एवं संवाद सोसायटी के माध्यम से मुद्रित 92 पृष्ठïों वाली इस पुस्तिका में वर्तमान हरियाणा सरकार एवं केन्द्रीय सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है।
इसमें मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का सन्देश, विभागों समेत वर्तमान मंत्री मण्डल सदस्यों, नई ऊंचाइयों पर हरियाणा, जन-जन के लिए मनोहर सौगात, सरकारें तो आई कई और गई भी घणी-पर लोगों की बात तो इबै बनी,बाजरे का समर्थन मूल्य 1950 रूपये प्रति क्विंटल जो कि गेहूं के एम एस पी 1840 रूपये से अधिक, फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के तहत कृषि यन्त्रों पर 80 फीसदी तक अनुदान,गन्ने का भाव प्रति क्विंटल देश में सर्वाधिक, आन लाइन सुविधाओं से मण्डियों का काम हुआ आसान, कैरोसिन मुक्त राज्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हरियाणा में पहली बार साक्षर एवं सशक्त पंचायतें तथा ग्रामीण विकास,शहरों का हो रहा कायाकल्प,हारा गांव- जगमग गांव,बिजली के बिल हुए आधे,व अन्य योजनाओं को प्रकाशित किया गया है ताकि लोगों को फायदा हो।
इस पुस्तिका में 'मनोहर छवि, धरोहर सपना-न्यारा दीखै, हरियाणा अपणाÓ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं,स्वच्छ भारत- एक कदम स्वच्छता की ओर स्लोगनों से युक्त पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्म सिद्धांत पर आधारित कविता व रथ पर सवार श्री कृष्ण अर्जुन की तस्वीर को दर्शाया गया है। एक अन्य पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व किसान मसीहा-रहवरे आजम दीनबंधू छोटूराम की प्रतिमा (चित्र), रेल कोच नवीनीकरण कारखाना सोनीपत का शिलान्यास व मौजिज वी आई पी के चित्र भी दर्शाये गये हैं ताकि लोग कर्म को सर्वोपरि मानकर अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश की प्रगति में अपना सहयोग व योगदान दे सकें।
सामाजिक सुरक्षा को नई पहल, श्रमिकों का बढ़ाया मानदेय, पत्रकारों को अनेक सुविधाएं, चौकीदारों-नबरदारों की हितैषी सरकार, कर्मचारियों, अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं, हिन्दी आंदोलन सत्याग्रहियों एवं आपातकाल पीडि़तों को 10 हजार रूपये मासिक पैंशन व अन्य सुविधाएं, वीरों एवं शहीदों का बढ़ाया समान, महिला सशक्तीकरण की ओर बढ़ते कदम,स्पोर्टस सब के रूप में उभरता हरियाणा, आयुर्वेद चिकित्सा को प्राथमिकता, आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना,ई सेवाओं से आसान हुआ कराधान, उद्योगों का हो रहा विस्तार, गुणवत्ता पूर्ण स्कूली, उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आई क्रान्ति,स्वच्छ पेयजल आपूर्ति,सड़कों का निर्माण व सुधार,सक्षम होते युवा,हर घर हरियाली,पारदर्शी हुई रोजगार प्रक्रिया आदि बिन्दुओं को दर्शाया गया है।
इसमें प्रदेश में भ्रष्टाचार से सबन्धित किसी भी शिकायत के लिए तुरन्त सपर्क के लिए मुख्यमंत्री शिकायत निवारण कार्यालय दूरभाष नबर 0172-2740112 ,काल सेन्टर 0172-3322500,या व्हाटस एप नबर 9779577071 भी प्रकाशित किया गया है।
No comments:
Post a Comment