लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 17 मार्च को जिला के सिख व पंजाबी भाईचारे का सम्मेलन

डबवाली न्यूज़
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सिरसा में आगामी 17 मार्च को जिला के सिख व पंजाबी भाईचारे का सम्मेलन रखा गया है। इस पर विचार करने के लिए सोमवार शाम को डबवाली के कलगीधर सिंह सभा गुरूद्वारा साहिब में सज्जन सिंह जिलेदार की अध्यक्षता में पंजाबी सिख भाईचारा संस्था की बैठक हुई।
बैठक में चर्चा के बाद सिरसा में 17 मार्च को होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए वर्करों की ड्यूटियां लगाई गई। सज्जन सिंह ने कहा कि पंजाबी सिख अल्पसंख्क होने के कारण उपेक्षा वर्षों से उपेक्षा झेल रहे हैं। इस वजह से उन्हें हर बार सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। इसे देखते हुए 17 मार्च की बैठक में पंजाबी सिखों की वर्तमान स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। जो पार्टी पंजाबी सिखों की मांगें मानेगी उसी पार्टी का समर्थन किया जाएगा।उन्होंने पंजाबी सिख लोगों से अपील की कि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विचार रखें। इस अवसर पर जसवीर सिंह भाटी, सत्तपाल सिंह सत्ता, ज्ञानी ज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह, जग्गा सिंह, लाल सिंह, सतानाम सिंह, रिशपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई