प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि न मिलने पर राष्ट्रीय किसान संगठन 29 मार्च,भारतीय स्टेट बैंक के बाहर देगा धरना

डबवाली न्यूज़
राष्ट्रीय किसान संगठन द्वारा 29 मार्च, शुक्रवार को चौटाला रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर धरना देकर दिया जाएगा। यह धरना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा एवं विभिन्न गांवों से आए किसान बड़ी संख्या में शामिल होकर रोष जताएंगे।
इस संबंध में राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2017 का बीमा क्लेम अभी तक 50 प्रतिशत किसानों को नहीं मिला है। परेशान किसान बार-बार बैंकों व प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगा रहे हैं। पिछले महीने 25 जनवरी से 2 मार्च तक 40 दिन लगातार भूख हड़ताल व धरना तहसील कंपलेक्स में किसानों द्वारा किया गया। सरकार के 10 दिन के आश्वासन के बाद भी आज तक बीमा क्लेम को लेकर किसान परेशानी झेल रहे हैं । इसलिए किसानों ने विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है कि 29 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार को फिर जगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि अगर बैंक अथवा सरकार ने किसानों को बकाया बीमा राशि शीघ्र नहीं दी तो किसान कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई