संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध पर 30 मार्च को श्री हनुमान जी की चौकी का होगा भव्य आयोजन
डबवाली न्यूज़
संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध सेवा समिति द्वारा गांव पन्नीवाला रुल्दु में समाध स्थल पर संस्था के चेयरमैन सीए प्रवीण जिंदल के सांनिध्य में 30 मार्च को सांय 7 बजे श्री हनुमान जी की चौकी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि इस धािर्मक आयोजन में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी शाम लाल जिंदल, गंगा वाले ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ के भक्तजनों द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से समाध स्थल पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शािमल करने के लिए संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने दिल्ली निवासी सीए प्रवीण जिंदल को चेयरमैन, कृष्ण जग्गा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तरसेम गर्ग उपाध्यक्ष, सतपाल चलाना प्रबंधक सचिव के साथ-साथ पांच सरप्रस्त जिनमें प्रीतम बांसल, प्यारे लाल अग्रवाल, कृष्ण मेहता, मदन लाल गुप्ता, राजेश सचदेवा एवं पांच सलाहकारों में मेघ राज गुप्ता, अशोक वधवा पम्मी, शाम लाल जिंदल, बाल कृष्ण सिंगला एवं कृष्ण गर्ग बीकेओ को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि गांव पान्ना के पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह खेहरा, गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह सरां, नंबरदार जगजीत सिंह सरां संस्था के मार्गदर्शक होंगे।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से समाध पर सेवा का कार्य पुजारी गुरजीत भारती एवं पुजारी भजन लाल भारती परिवार द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य में 11 हजार रुपए एवं इससे अधिक राशि देने वाले सभी श्रद्धालुओं का पत्थर पर नाम अंकित करने के साथ-साथ उन्हें संस्था का आजीवन सदस्य भी बनाया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने शहरवासियों से आग्रह किया कि 30 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में समाध स्थल पर पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाएं।
संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध सेवा समिति द्वारा गांव पन्नीवाला रुल्दु में समाध स्थल पर संस्था के चेयरमैन सीए प्रवीण जिंदल के सांनिध्य में 30 मार्च को सांय 7 बजे श्री हनुमान जी की चौकी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि इस धािर्मक आयोजन में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी शाम लाल जिंदल, गंगा वाले ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ के भक्तजनों द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से समाध स्थल पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शािमल करने के लिए संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने दिल्ली निवासी सीए प्रवीण जिंदल को चेयरमैन, कृष्ण जग्गा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तरसेम गर्ग उपाध्यक्ष, सतपाल चलाना प्रबंधक सचिव के साथ-साथ पांच सरप्रस्त जिनमें प्रीतम बांसल, प्यारे लाल अग्रवाल, कृष्ण मेहता, मदन लाल गुप्ता, राजेश सचदेवा एवं पांच सलाहकारों में मेघ राज गुप्ता, अशोक वधवा पम्मी, शाम लाल जिंदल, बाल कृष्ण सिंगला एवं कृष्ण गर्ग बीकेओ को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि गांव पान्ना के पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह खेहरा, गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह सरां, नंबरदार जगजीत सिंह सरां संस्था के मार्गदर्शक होंगे।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से समाध पर सेवा का कार्य पुजारी गुरजीत भारती एवं पुजारी भजन लाल भारती परिवार द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य में 11 हजार रुपए एवं इससे अधिक राशि देने वाले सभी श्रद्धालुओं का पत्थर पर नाम अंकित करने के साथ-साथ उन्हें संस्था का आजीवन सदस्य भी बनाया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने शहरवासियों से आग्रह किया कि 30 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में समाध स्थल पर पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाएं।
No comments:
Post a Comment