, संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध स्थल पर श्री हनुमान जी की चौकी 30 मार्च को

डबवाली
सूर्य भगवान के उपासक, महान तपस्वी, संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज समाध सेवा समिति द्वारा गांव पन्नीवाला रुल्दु में समाध स्थल पर संस्था के चेयरमैन सीए प्रवीण जिंदल के सांनिध्य में 30 मार्च को सांय 7 बजे श्री हनुमान जी की भव्य चौकी के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा शहर में प्रचार प्रसार एवं निमंत्रण पत्र द्वारा भक्तजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।ताकि इस आयोजन में अधिक से अधिक भक्तजन शामिल होकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। यह जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन में श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ के भक्तजनों द्वारा श्री बाला जी की सुंदर भेंटों द्वारा गुणगान किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने बताया कि समाध स्थल पर बनाए जा रहे विशाल सत्संग भवन के निर्माण में गांव एवं शहरवासियों द्वारा भरपूर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष प्राचीन समाध स्थल पर कोई भी संत गद्दीनशीन नही है क्योंकि संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज ने अपने जीवन में यह कहा था कि यहां पर कोई भी संत गद्दी पर विराजमान नहीं होगा। बल्कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की आशाएं सदैव पूर्ण होती रहेंगी। उन्होंने बताया कि समाध स्थल पर पुजारी गुरजीत भारती एवं पुजारी भजन लाल भारती परिवार द्वारा ही सेवा का कार्य किया जाता है। गांववासियों ने बाबा जी के जीवन काल की बहुत सी ऐसी चमत्कारी बातों की जानकारी दी जोकि पत्थर की लकीर साबित हुई हैं। बाबा जी ने समाधि से पूर्व संत बसंत दास जी महाराज को समाधि लेने के बारे में बता दिया था कि आप इस जगह पर मेरी समाधि का निर्माण करवा देना। इस समाधि स्थल का निर्माण उन्हीं द्वारा किया गया है। इस बात की जानकारी स्वामी श्री हरि प्रकाश जी महाराज ने पिछले दिनों भक्तजनों को दी थी। गांववािसयों ने बताया कि यहां पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि यहां पर कई अन्य शहरों व गांवों से लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में बाबा जी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई