दर्दी की चौथी पुण्य तिथि पर नेत्र जांच शिविर लगा दी श्रद्धांजलि ,445 मरीजों की आखों की हुई जांच
डबवाली न्यूज़
लॉयंस कल्ब सुप्रीम द्वारा मंगलवार को डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में लायंस क्लब के पूर्व रीजन चेयरमैन गुरदीप कामरा के पिता स्व. बख्तावर मल दर्दी की चौथी पुण्य तिथि पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस शिविर में विजन केयर हस्पताल के डा. रोहित शर्मा ने 445 मरीजों की आखों की जांच की। जरुरतमंद रोगियों को जांच के बाद दवाईयां भी फ्री दी गई।
शिविर के शुभारंभ समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। कामरा परिवार की ओर से स्व. बख्तावर मल दर्दी के पुत्र कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा के साथ उनके बड़े भाइयों हरदीप कामरा, कृष्ण कामरा व अन्य परिजनों ने सभी अतिथियों तथा अन्य लोगों का स्वागत किया। संबोधन में डा. केवी सिंह ने स्व. बख्तावर मल दर्दी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. दर्दी एक सच्चे समाजसेवक थे। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ राजनीति, कला व अन्य कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया। रामबाग के सोंदर्यकरण का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। उन्होंने कहा कि स्व. बख्तावर मल दर्दी ने जो विचार व सस्कार दिए हैं उन्हें उनके पुत्रों व अन्य परिजनों द्वारा भी बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। अपने बुजुर्गों की याद में इस प्रकार के कैंप लगाना अथवा अन्य सामाजिक कार्य करना भी सराहनीय है। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी सतीश जग्गा, व्यापारी नेता इंद्र जैन, रामलाल बागड़ी, रंग कर्मी संजीव शाद व कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना सहित अन्य लोगों ने भी विचार रखे एवं स्व. बख्तावर मल दर्दी द्वारा किए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया। गुरदीप कामरा ने बताया कि उनके पिता स्व. बख्तावर मल दर्दी द्वारा लिखित चार पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है जिन्हे लोगों ने पसंद किया है। उनके जीवन पर एक अन्य किताब भी शीघ्र प्रकाशित करवाई जाएगी। कामरा परिवार का प्रयास है कि सदैव उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते रहें। स्व. बखतवर मल दर्दी की पुत्रवधू सुमन कामरा ने कहा कि परिवार की बहुओं को भी उनके ससुर ने बेटियों की तरह प्यार दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी सामाजिक परंपराओं को तोड़ते हुए गुरदीप कामरा के साथ उसकी शादी भी उस समय बिना दहेज के करवाई थी और यह बात कभी घर में उसे महसूस भी नहीं होने दी।
क्लब प्रधान अशोक सिंगला ने बताया कि इस शिविर में जिन रोगियों को आप्रेशन की जरूरत है उनके आप्रेशन बिल्कुल निशुल्क, विजन केयर हस्पताल ,चौटाला रोड में डा. रोहित शर्मा द्वारा क्रमवार किए जाएंगे। करीब 100 मरीजों के आपॅरेशन का लक्ष्य रखा गया है। ऑप्रेशन करवाने वाले मरीजों को दवाईयां व चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा। क्लब ने इससे पहले भी नेत्र जांच शिविर लगाया था जिसमें 65 मरीजों का चयन कर उनके ऑपरेशन किए गए थे। अंत में स्व. बखतावर मल दर्दी के पुत्र कृष्ण कामरा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सतपाल चलाना, लायन मैम्बर प्रधान अशोक गुप्ता ,इन्दरजीत गर्ग, मुनीष रुबी, नरेश गुप्ता, विपिन अरोडा, आशु लुना, मनोहर ग्रोवर, डॉ कुणाल सेठी, डॉ अश्विनी सचदेवा, लोकेश्वर वधवा, डॉक्टर राजविंद्र सेठी, डॉ स्वाति सचदेवा, भूपेन्द्र पाहुजा, डॉ विवेक करीर, संजीव गर्ग, संजय कटारिया, अमेरिक सिह गिल, सुदेश वर्मा, अनुप्रिया लुना, जसकरण सिह, गुरराज सिह, जगतार सिह, जय चंद रहेजा, केशव शर्मा, रमेश सचदेवा, किरण अरोडा, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के उपप्रधान विकास बांसल, सचिव राजेश जिंदल सहित अन्य आढ़ती व शहरवासी मौजूद थे।
लॉयंस कल्ब सुप्रीम द्वारा मंगलवार को डबवाली की बिश्नोई धर्मशाला में लायंस क्लब के पूर्व रीजन चेयरमैन गुरदीप कामरा के पिता स्व. बख्तावर मल दर्दी की चौथी पुण्य तिथि पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस शिविर में विजन केयर हस्पताल के डा. रोहित शर्मा ने 445 मरीजों की आखों की जांच की। जरुरतमंद रोगियों को जांच के बाद दवाईयां भी फ्री दी गई।
शिविर के शुभारंभ समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। कामरा परिवार की ओर से स्व. बख्तावर मल दर्दी के पुत्र कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा के साथ उनके बड़े भाइयों हरदीप कामरा, कृष्ण कामरा व अन्य परिजनों ने सभी अतिथियों तथा अन्य लोगों का स्वागत किया। संबोधन में डा. केवी सिंह ने स्व. बख्तावर मल दर्दी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. दर्दी एक सच्चे समाजसेवक थे। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ राजनीति, कला व अन्य कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया। रामबाग के सोंदर्यकरण का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। उन्होंने कहा कि स्व. बख्तावर मल दर्दी ने जो विचार व सस्कार दिए हैं उन्हें उनके पुत्रों व अन्य परिजनों द्वारा भी बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। अपने बुजुर्गों की याद में इस प्रकार के कैंप लगाना अथवा अन्य सामाजिक कार्य करना भी सराहनीय है। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी सतीश जग्गा, व्यापारी नेता इंद्र जैन, रामलाल बागड़ी, रंग कर्मी संजीव शाद व कांग्रेस नेता कुलदीप गदराना सहित अन्य लोगों ने भी विचार रखे एवं स्व. बख्तावर मल दर्दी द्वारा किए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया। गुरदीप कामरा ने बताया कि उनके पिता स्व. बख्तावर मल दर्दी द्वारा लिखित चार पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है जिन्हे लोगों ने पसंद किया है। उनके जीवन पर एक अन्य किताब भी शीघ्र प्रकाशित करवाई जाएगी। कामरा परिवार का प्रयास है कि सदैव उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते रहें। स्व. बखतवर मल दर्दी की पुत्रवधू सुमन कामरा ने कहा कि परिवार की बहुओं को भी उनके ससुर ने बेटियों की तरह प्यार दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी सामाजिक परंपराओं को तोड़ते हुए गुरदीप कामरा के साथ उसकी शादी भी उस समय बिना दहेज के करवाई थी और यह बात कभी घर में उसे महसूस भी नहीं होने दी।
क्लब प्रधान अशोक सिंगला ने बताया कि इस शिविर में जिन रोगियों को आप्रेशन की जरूरत है उनके आप्रेशन बिल्कुल निशुल्क, विजन केयर हस्पताल ,चौटाला रोड में डा. रोहित शर्मा द्वारा क्रमवार किए जाएंगे। करीब 100 मरीजों के आपॅरेशन का लक्ष्य रखा गया है। ऑप्रेशन करवाने वाले मरीजों को दवाईयां व चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा। क्लब ने इससे पहले भी नेत्र जांच शिविर लगाया था जिसमें 65 मरीजों का चयन कर उनके ऑपरेशन किए गए थे। अंत में स्व. बखतावर मल दर्दी के पुत्र कृष्ण कामरा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सतपाल चलाना, लायन मैम्बर प्रधान अशोक गुप्ता ,इन्दरजीत गर्ग, मुनीष रुबी, नरेश गुप्ता, विपिन अरोडा, आशु लुना, मनोहर ग्रोवर, डॉ कुणाल सेठी, डॉ अश्विनी सचदेवा, लोकेश्वर वधवा, डॉक्टर राजविंद्र सेठी, डॉ स्वाति सचदेवा, भूपेन्द्र पाहुजा, डॉ विवेक करीर, संजीव गर्ग, संजय कटारिया, अमेरिक सिह गिल, सुदेश वर्मा, अनुप्रिया लुना, जसकरण सिह, गुरराज सिह, जगतार सिह, जय चंद रहेजा, केशव शर्मा, रमेश सचदेवा, किरण अरोडा, कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के उपप्रधान विकास बांसल, सचिव राजेश जिंदल सहित अन्य आढ़ती व शहरवासी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment