बिना प्रमाण के 50 हजार से अधिक की राशि मानी जाएगी अवैध, लाखों के ट्रांजैक्शन पर रहेगी इंकम टैक्स की नजर
डबवाली न्यूज़
सिरसा 25 मार्च।लोकसभा आम चुनाव 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने उद्ïेश्य से जिला में चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है।
इसी कड़ी में आज स्थानीय सुरखाब ट्यूरिस्ट कॉम्पलेक्स में 5 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिरसा की सीमा के साथ लगते जिले हनुमानगढ (राजस्थान), मानसा, भठिंडा (पंजाब) व फतेहाबाद, जींद (नरवाना) के जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। बैठक का उद्ïेश्य जिला की सीमा के साथ लगते राज्यों से आने वाली अवैध शराब, नकदी तथा हथियार आदि पर अकुंश लगाना है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला के साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर दोनों तरफ से नाके लगाए जाएंगे और किसी भी अवैध शराब या नकदी पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उपायुक्त ने बैठक में बताया कि चुनाव के मद्ïदेनजर सभी लाईसैंस हथियारों को जमा करवाने प्रक्रिया जारी है। यदि किसी ने अभी तक अपना शस्त्र जमा नहीं करवाएं हैं,वो 31 मार्च तक संबंधित थाना व मंजूरशुदा आर्म डीलर पर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे एक वाहटसॉप ग्रुप बनाएं ताकि चुनाव की तैयारियों बारे की गई व्यवस्था की जानकारियों का आदान-प्रदान हो सके और इस संबंध में आ रही किसी दिक्कत का समाधान जल्दी हो सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होने हैं, जबकि राजस्थान व पंजाब में क्रमश: 5 व 19 मई को मतदान होगा। इसलिए सिरसा के साथ लगते इन राज्यों के जिला अधिकारियों को सिरसा प्रशासन से चुनाव से संबंधित जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, उसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आचार संहिता की हिदायतोनुसार कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक की नकद राशि लेकर नहीं चल सकता है। यदि कोई इतनी राशि रखता है तो उसे इस बारे प्रमाण देना होगा। इसी प्रकार लाखों रुपये राशि की लेन-देन की पूरी जानकारी रखी जाएगी।
बैठक में सीमा पार तत्वों की आवाजाही पर अंकुश लगाना, एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध हथियारों की जांच की व्यवस्था, सख्त निगरानी के साथ अवैध शराब, नकदी और तरह के आंदोलन की जांच करने की व्यवस्था, फरार, भगोड़े और अपराधियों की घोषणा व उनकी आवाजाही पर निगरानी, वाहनों, लॉरी और अन्य हल्के वाहनों की जाँच, वांछनीय तत्व या हथियार तथा राज्य के सीमा क्षेत्रों पर नाके स्थापित आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि मतदान व मतगणना से 48 घंटे पूर्व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्राई-डे घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया के तहत अधिसूचना की तिथि 16 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है तथा नामांकन भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। प्रत्याशियों के नामांकन की जांच 24 अप्रैल को होगी वहीं नामांकन वापिस लेने की तिथि 26 अप्रैल है। मतदान 12 मई 2019 को होगा और 23 मई को मतों की गणना होगी।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर चुनाव से संबंधित गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराए। वहीं संबंधित जिलों के बीच समन्वय अधिकारिक स्तर के साथ-साथ ग्रासरूट लेवल पर बनाया जाए।
उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे समय-समय पर अपने संबंधित बूथों का निरीक्षण करें, ताकि मतदान के लिए की जा रही तैयारियों बारे सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा सके। सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बूथों पर पानी, सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था पुख्ता हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में होने वाली हर प्रकार की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त फतेहाबाद धीरेंद्र खटगड़ा, पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद विजय प्रताप, एडीसी भटिंडा सुरप्रीत सिंह, एडीसी हरिंद्र सिंह, एडीसी हनुमानगढ अशोक असीजा,पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एसपी सिंह, सहायक आयुक्त मानसा नवदीप, एसडीएम नरवाना जयदीप कुमार, डीएपी आर्यन चौधरी,डीएसपी नरवाना जगत सिंह, एएसपी सिरसासुरेश कुमार, एसपी मलोट इकबाल सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण,तहसीलदार रामनिवास सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment